19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्तिमय हो गया है तारा नगर का वातावरण

हजारीबाग : नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत नवाह्न कथा यज्ञ के पांचवें दिन परमाराध्या मां नील सरस्वती तारा, भगवान भुवन भास्कर, भूतनाथ महादेव, वैदेश्वर महाकाल की प्रात: कालीन पूजा के साथ यज्ञानुष्ठान हुआ. भुवनेश्वरी ज्योतिषी केंद्र मां तारा सेवा प्रतिष्ठान तारा नगर बभनवै-मासीपीढ़ी में नौ दिवसीय यज्ञ चल रहा है. युगावतार सत्य साईं बाबा के […]

हजारीबाग : नौ दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत नवाह्न कथा यज्ञ के पांचवें दिन परमाराध्या मां नील सरस्वती तारा, भगवान भुवन भास्कर, भूतनाथ महादेव, वैदेश्वर महाकाल की प्रात: कालीन पूजा के साथ यज्ञानुष्ठान हुआ. भुवनेश्वरी ज्योतिषी केंद्र मां तारा सेवा प्रतिष्ठान तारा नगर बभनवै-मासीपीढ़ी में नौ दिवसीय यज्ञ चल रहा है.
युगावतार सत्य साईं बाबा के अष्टोत्तर शतनाम से हवन कार्य एवं वेदी पूजन सहित अन्य अनुष्ठान में विजेंद्र पांडेय सपत्नी आशीर्वाद के पात्र थे. यज्ञाचार्य पं रामदेव पांडेय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का पारायण किया. मंडली के विद्वानों ने अनुष्ठान के विविध मंगल कार्यों का संपादन किया. पूजा, प्रिया, नीतू, रिया, रानी ने मां की अभ्यार्थना में भक्ति गीतों की समधुर प्रस्तुति दी.
सांयकालीन कथा वाचन में पंडित रामदेव पांडेय ने महिषासुर, चामुंडा, शुंभ-निशुंभ के वध की कथा की रोचक प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. यज्ञ प्रबंधन समिति के प्रमुख अनिल गुप्ता सारा नगर निवासी मयाशंकर वर्मा, देवधारी यादव, अभिषेक मिश्र, धीरेंद्र मिश्र, दिलीप गुप्ता, शंभु सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, राकेश प्रसाद काफी सक्रिय रहे. अमरेंद्र मिश्र ने दुर्गा चालीसा, विंध्यवासिनी चालीसा का वितरण किया. यज्ञ प्रबंधन समिति की ओर से फल, टॉफी, मिठाई का वितरण हुआ. रात्रि में विशाल भंडारा का आयोजन किया गया.
पिछले चार दिनों में यज्ञ के दौरान महिलाओं द्वारा जलयात्रा निकाली गयी, पंचांग पूजन हुआ. आचार्य अमरेंद्र मिश्र, किरण मिश्र, निधिश पाठक द्वारा पंचांग पूजन संपन्न हुआ.
भजन कीर्तन से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया है. आचार्य पंडित श्री 108 रामदेव पांडेय जी की मंडली व रामदेव महाराज जी ने मां दुर्गा देवी की वंदना और कथा यज्ञ को रसपूर्ण बनाया. मां तारा मंदिर के पुजारी निरंतर पूजा में लगे हुए हैं. अमरेंद्र मिश्र ने सुहागिन महिलाओं को सिंदूर, चूड़ी भेंट कर आशीर्वाद भी दिया. यज्ञ में मुकुंदगंज, बभनवै, खपरियावां, बनहा, कोर्रा, हुरहुरू, मासीपीढ़ी के श्रद्धालुओं की काफी उपस्थिति रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें