हजारीबाग : सेमेट्री रोड स्थित कब्रिस्तान में शव दफनाने गये ईसाई समुदाय के लोगों को मधुमक्खियों ने काटा. घटना उस वक्त हुई जब अंतिम संस्कार का कार्य समाप्त हो गया था. मधुमक्खियों के काटने से लोगों में अफरातफरी मच गयी.
इस दौरान हजारीबाग के पल्ली पुरोहित फादर जार्ज चेटिडी, धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष विशप आनंद, मुर्दा कल्याण समिति के मो खालिद, प्रो माग्रेट लकड़ा, डीपीएस की प्राचार्य मीनी जान, तापस दा, अनूप, राजेश लकड़ा सहित बच्चे,महिलाएं एवं बुजुर्ग उपस्थित थे. इन्होंने जिला प्रशासन से मधुमक्खियों को भगाने की मांग की है. जिससे भविष्य में ऐसी घटना दूसरी बार न हो.