28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़ा गया माओवादी सबजोनल कमांडर लालू

हजारीबाग : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जिनगा सब जोन के सबजोनल कमांडर लालू घटवार उर्फ निरंजन जी को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी विष्णुगढ़ बोकारो सीमांत क्षेत्र से की गयी है. वह बोकारो महुआटांड़ के डेरवा गांव का रहनेवाला है. लालू पर हजारीबाग के चुरचू, विष्णुगढ़, टाटीझरिया थाना क्षेत्राें में 11 […]

हजारीबाग : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जिनगा सब जोन के सबजोनल कमांडर लालू घटवार उर्फ निरंजन जी को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी विष्णुगढ़ बोकारो सीमांत क्षेत्र से की गयी है.

वह बोकारो महुआटांड़ के डेरवा गांव का रहनेवाला है. लालू पर हजारीबाग के चुरचू, विष्णुगढ़, टाटीझरिया थाना क्षेत्राें में 11 घटनाओं काे अंजाम देने का आराेप है. एसपी अखिलेश कुमार झा ने बताया कि पकड़े गये सबजोनल कमांडर के पास से 9 एमएम की पिस्टल, पांच राउंड गोली, पोस्टर, किताब, दैनिक उपभोग की सामग्री व मोबाइल जब्त किये गये हैं. तीन माह पूर्व नक्सली रोहित मांझी पुलिस के हत्थे चढ़ा था.

पूछताछ में में उसने पुलिस काे लालू घटवार का ठिकाना दिया था. दो माह पूर्व ही लालू को सबजोनल कमांडर बनाया गया था.

सारंडा में कुंदन पाहन से मिला था : एसपी अखिलेश कुमार झा ने कहा कि वर्ष 2015 के अंतिम दिनों में पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है. लालू 15 वर्ष की आयु में ही लालू भाकपा माओवादी के बाल दस्ता में शामिल हुआ था. उसने सारंडा जंगल में कुंदन पाहन से मिलने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है.

उसने रिजनल कमांडर संतोष महतो के साथ मिल कर चुरचू के चीचीकला गांव में हाइवा ट्रक में आगजनी की थी. विष्णुगढ़ अरजरी गांव में वाहनों में आग लगाने, चुरचू स्थित बेड़म पुल उड़ाने का प्रयास व अंबाटांड़ में वाहन जलाने में भी लालू शामिल था. उसने बोकारो खास महल में कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें