हजारीबाग : आजसू पार्टी ने हजारीबाग जिले में बालू पर लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष दो दिसंबर को धरना दिया. अध्यक्षता विकास राणा व संचालन विजय वर्मा ने किया. सदर विधानसभा प्रभारी प्रदीप प्रसाद ने कहा कि बालू पर लगे असंवैधानिक रोक से जिले में निर्माण कार्य बाधित हो रहा है.
बालू से जुड़े मजदूर बेरोजगार हो गये हैं. उन्होंने जल्द बालू उठाव पर से लगी रोक को हटाने एवं जब्त वाहनों को मुक्त करने की मांग की. मांगें नहीं मानी गयी तो आजसू पार्टी बालू को लेकर आंदोलन करेगी.
धरना के बाद एक शिष्टमंडल उपायुक्त से मिल कर ज्ञापन सौंपा. मांग करनेवालों में लोकनाथ महतो, देवदयाल कुशवाहा, विकास राणा, रेखा देवी, मीना कुमारी, सविता तिर्की, सोनी कुजूर, संगीता बारला, यासीन अंसारी, सुहानी एक्का सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का नाम शामिल है.