Advertisement
मनुष्य अपने मौलिक गुणों को पहचानें
हजारीबाग : क्रिसमस का त्योहार श्रद्धा और उल्लास के साथ 24 दिसंबर की देर रात कैथोलिक आश्रम स्थित प्रभु रूपांतरण महागिरजा घर में मनाया गया. समारोह मिस्सा पूजा से शुरू हुआ. बालक यीशु के जन्म पर विशेष प्रार्थना हुई. मुख्य अनुष्ठाता बिशप आनंद जोजो थे. पूर्व बिशप चार्ल्स सोरेन, फादर जॉर्ज चिटडी, फादर अंथोनी, फादर […]
हजारीबाग : क्रिसमस का त्योहार श्रद्धा और उल्लास के साथ 24 दिसंबर की देर रात कैथोलिक आश्रम स्थित प्रभु रूपांतरण महागिरजा घर में मनाया गया. समारोह मिस्सा पूजा से शुरू हुआ. बालक यीशु के जन्म पर विशेष प्रार्थना हुई. मुख्य अनुष्ठाता बिशप आनंद जोजो थे. पूर्व बिशप चार्ल्स सोरेन, फादर जॉर्ज चिटडी, फादर अंथोनी, फादर रेमंड, फादर विजय, फादर सबासिटियन ने सहयोग किया.
बिशप आनंद जोजो का संदेश : बिशप आनंद जोजो ने अपने संदेश में कहा कि आज के बदले परिवेश में प्रभु यीशु के प्रेम, क्षमा, त्याग और आपसी भाईचारा के बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि मनुष्य अपने मौलिक गुणों को पहचाने और समस्त मानव जाति के कल्याण की दिशा में अपनी ऊर्जा लगाये. क्रिसमस को लेकर शाम से ही महागिरजाघर में ईसाई समुदाय के लोग जमा होने लगे. गिरजाघर को आकर्षक रंग-बिरंगे विद्युत बल्लब से सजाया गया. मिस्सा पूजा के बाद प्रभु यीशु के जन्म पर रात्रि में ग्लोरिया गान प्रस्तुत कर जन्मोत्सव का स्वागत किया गया. गिरजाघर के प्रांगण में बिशप आनंद जोजो, बिशप चार्ल्स सोरेन, सीआरपीएफ कमांडेंट मुन्ना सिंह ने मिल कर क्रिसमस केक काटा और एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. गिरजाघर में उपस्थित लोगों के बीच केक का वितरण हुआ.
मौके पर होलीक्रॉस प्रोवेंसियल सिस्टर रौसिली, होलीक्रॉस प्राचार्य सिस्टर कलेरिटा, एस्थेर डहंगा, हेलेन तिग्गा, बहमनी भेंगरा, सुशीला, अगेस्टीन मिंज, राहुल बाड़ा, शिशिर तिग्गा, जेंटल, अगस्टीन बाघ, अनूप राजेश लकड़ा, मोनालिसा लकड़ा समेत काफी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग उपस्थित थे. इधर सीएनआइ चर्च और अमृतनगर सिंघानी स्थित जीइएल चर्च में भी क्रिसमस डे पर केक काटा गया.
काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया. एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी.जेपी केंद्रीय कारा व बीएसएफ में मनाया गया क्रिसमस : जेपी केंद्रीय कारा हजारीबाग में क्रिसमस का त्योहार मनाया गया. बिशप आनंद जोजो ने बंदियों एवं अधिकारियों के बीच प्रभु यीशु के संदेश, प्रेम और भाईचारा को रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement