27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 दिन में जमा करें लेखा पंजी

बरही : बरही अनुमंडलाधिकारी मो शब्बीर अहमद ने बताया कि पंचायत चुनाव में खड़े सभी उम्मीदवारों को चुनाव परिणाम के 30 दिन के भीतर चुनाव खर्च से संबंधित लेखा पंजी जमा करना है. यह सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी है. उम्मीदवार जीते, हारे, नामांकन रद्द हुआ व जिन्होंने नामांकन वापस लिया या जो निर्विरोध चुनाव […]

बरही : बरही अनुमंडलाधिकारी मो शब्बीर अहमद ने बताया कि पंचायत चुनाव में खड़े सभी उम्मीदवारों को चुनाव परिणाम के 30 दिन के भीतर चुनाव खर्च से संबंधित लेखा पंजी जमा करना है.
यह सभी उम्मीदवारों के लिए जरूरी है. उम्मीदवार जीते, हारे, नामांकन रद्द हुआ व जिन्होंने नामांकन वापस लिया या जो निर्विरोध चुनाव जीते सभी को चुनाव खर्च के विवरणी पंजी मूल रूप में जमा करना होगी. संबंधित निर्वाची पदाधिकारी के पास के लेखा पंजी जमा होगा.
पंसस के लिए 29 दिसंबर व पांच जनवरी निर्धारित
एसडीओ ने कहा कि बरही अनुमंडल के सभी प्रखंडों के पंसस उम्मीदवार के लिए पंजी जमा करने के लिए 29 दिसंबर व पांच जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी है. उपायुक्त के निर्देशानुसार व्यय लेखा का अंतिम जांच व पंजी जमा एक ही जगह पर होगी. इसके लिए उम्मीदवारों को हजारीबाग नहीं जाना होगा. पंसस उम्मीदवारों के व्यय लेखा पंजी की जांच भी बरही अनुमंडल कार्यालय में ही होगी. पंजी जांच व जमा लेने की प्रखंडवार जिम्मेवारी तय कर दी गयी है.
बरही प्रखंड व पदमा प्रखंड के लिए उप निबंधक संतोष कुमार, चौपारण के लिए डीसीएलआर प्रभात कुमार, बरकट्ठा के लिए एडीपीओ अली हसन मंसूरी व चलकुशा प्रखंड के उम्मीदवारों के लिए बरही एसओ चंद्रशेखर सिंह, लेखा पंजी जांच व संग्रह करेंगे. वार्ड सदस्य व मुखिया उम्मीदवार अपने प्रखंड में तथा जिला सदस्य जिला में जमा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें