– अनुकंपा समिति की
– बैठक हुई
गुमला : जिला अनुकंपा समिति की बैठक डीसी वीणा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे. अनुकंपा समिति में कुल 84 मामले आये. जिसमें सामान्य 78 मामले व छह मामले उग्रवादी हिंसा से संबंधित थे. अनुकंपा समिति में 78 मामलों में तृतीय व चतुर्थवर्गीय पदों में विभिन्न विभाग में रिक्ती के अनुसार अनुशंसा की गयी.
इसके अलावा उग्रवादी हिंसा में मारे गये छह लोगों का गृह विभाग से नियुक्ति की स्वीकृति चतुर्थ पदों के मिल गयी थी. इसके अलावा जो आधे-अधूरे आवेदन थे, उस पर भी चर्चा की गयी. इस बैठक में मुख्य रुप से एसपी राकेश बंसल, डीसीएलआर, अनूप किशोर शरण, सिविल सजर्न के प्रतिनिधि के रुप में जेपी सांगा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक के अतिरिक्त विभिन्न विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे.