सिमडेगा : जिले के दो क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन अंडर 16 झारखंड टीम में किया गया है. चयनित खिलाड़ियों में डीएवी स्कूल के छात्र केवल सिंह के पुत्र निशांत कुमार सिंह व हसीन आलम का पुत्र मो इमरान शामिल हैं. उक्त दोनों खिलाड़ी एक दिसंबर से आयोजित अंडर 16 क्रिकेट प्रतियोगिता में झारखंड टीम की ओर से खेलेंगे.
उनका पहला मैच ओड़िशा की टीम के साथ होगा. राज्य क्रिकेट टीम में जिले के किसी खिलाड़ी का चयन पहली बार हुआ है. इससे जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों एवं डीएवी स्कूल में खुशी की लहर है. एसोसिएशन के लोगों ने उक्त दोनों खिलाड़ियों को बधाई भी दी है. बधाई देने वालों में एसोसिएशन के सचिव विजय पूरी, तौकीर उसमानी, तस्सु, धनंजय सिंह, बालमुकुंद सिंह, राज पुरी, साजिद इकबाल, मो जलाल, मिथलेश आदि शामिल हैं.