23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक आदान-प्रदान एकता के लिए जरूरी

शिविर में मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा हजारीबाग : नेहरू युवा केंद्र का राष्ट्रीय एकता शिविर 26 नवंबर को सिलवार स्वावलंबी डेंटल कॉलेज के सभागार में शुरू हुआ. कार्यक्रम 29 नवंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम में बंगाल, ओड़िसा, झारखंड, बिहार के करीब 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. एकता शिविर का विधिवत उदघाटन झारखंड पेयजल […]

शिविर में मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा

हजारीबाग : नेहरू युवा केंद्र का राष्ट्रीय एकता शिविर 26 नवंबर को सिलवार स्वावलंबी डेंटल कॉलेज के सभागार में शुरू हुआ. कार्यक्रम 29 नवंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम में बंगाल, ओड़िसा, झारखंड, बिहार के करीब 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

एकता शिविर का विधिवत उदघाटन झारखंड पेयजल स्वच्छता मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने किया. मंत्री ने कहा कि भारत में अलग धर्म और संस्कृति के लोग रहते हैं. संस्कृति का आदान-प्रदान देश की एकता के लिए जरूरी है. सभी संस्कृतियों को एक साथ लाये बिना राष्ट्र की कल्पना करना मुश्किल है.

लोकतंत्र में छोटी-छोटी बातों को तुल नहीं देना चाहिए. व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर राष्ट्र हित को रखना होगा. तभी देश एकजुट व विकास की ओर अग्रसर होगा.

नेहरू युवा केंद्र का राष्ट्रीय एकता शिविर काफी उपयोगी साबित होगा. इसमें प्रतिभागी विभिन्न राज्यों व क्षेत्र से आये लोगों के संस्कृति व भाषा को जानने का मौका मिलेगा.

हमारा देश युवाओं का देश : नेहरू युवा केंद्र के जोनल निदेशक एसपी पटनायक ने कहा कि युवा वर्ग को राष्ट्रवाद, समाज और देश के प्रति कर्तव्यों को समझने की जरूरत है. नेहरू युवा केंद्र ही एक मात्र ऐसा संगठन है जो इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर एक-दूसरे को जानने का मौका प्रदान करता है. हमारा देश युवाओं का देश है. लेकिन युवा वर्ग पर सबसे कम बजट बनता है.मौके पर सुकल्याण मोइत्र, उपनिदेशक विमल पैट्रिक, डेंटल कॉलेज के भारती यादव सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुजफ्फर ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें