Advertisement
राशन कार्ड से वंचित लोगों ने आनाज वितरण बंद कराया
बरही़ : राशन कार्ड से वंचित रहे कोरियाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार अब्दुल कयूम का घेराव किया़ ग्रामीणों ने उसे अनाज वितरण करने से रोक दिया़ कुछ लोगों को राशन कार्ड मिलने और कुछ लोगों को नहीं मिलने से वे क्षुब्ध थे़ ग्रामीणों का कहना था कि जब तक सभी गरीबों को राशन […]
बरही़ : राशन कार्ड से वंचित रहे कोरियाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार अब्दुल कयूम का घेराव किया़ ग्रामीणों ने उसे अनाज वितरण करने से रोक दिया़ कुछ लोगों को राशन कार्ड मिलने और कुछ लोगों को नहीं मिलने से वे क्षुब्ध थे़ ग्रामीणों का कहना था कि जब तक सभी गरीबों को राशन कार्ड नहीं मिल जाता तब तक अनाज का वितरण स्थगित रखा जाये.
घेराव करने वालों में वासुदेव यादव, गुलाम सरवर, अख्तर अंसारी, बबलू, ब्रह्मदेव, राम सहाय यादव, सकलदेव, मो इम्तियाज, मो सनाउवर, मो साहेब, मो नसीमुद्दीन, मो अशरफ, शिवशंकर यादव सहित कई ग्रामीण शामिल थे़
मात्र 337 कार्ड मिला : पीडीएस दुकानदार अब्दुल कयूम ने बताया कि उसके दुकान में पहले 556 कार्डधारी थे. इनमें से मात्र 337 लोगों का ही कार्ड बना शेष लोग कार्ड से वंचित रह गये हैं कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी मेरी नहीं है़ ग्रामीणों ने जबरन अनाज वितरण बंद करा दिया़ जबकि कार्डधारी आनाज के लिए दबाव बना रहे हैं ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement