27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को दी गयी कानूनी जानकारी

बच्चों को दी गयी कानूनी जानकारी कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में बाल दिवस के अवसर पर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा में शिविर लगाया गया़ मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्यामनंदन तिवारी ने बच्चों को कानूनी जानकारी दी. उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम व केंद्र तथा राज्य सरकार […]

बच्चों को दी गयी कानूनी जानकारी कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के तत्वावधान में बाल दिवस के अवसर पर परियोजना बालिका उच्च विद्यालय कोडरमा में शिविर लगाया गया़ मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्यामनंदन तिवारी ने बच्चों को कानूनी जानकारी दी. उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम व केंद्र तथा राज्य सरकार से विद्यार्थियों को मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल किशोर सिंह, शिक्षक अवध किशोर शर्मा, बनानी सरकार, कल्याणी सरकार, रेखा सिन्हा, पूनम सिन्हा आदि मौजूद थे. वहीं बाल दिवस के मौके पर प्राधिकार के आदेशानुसार विधिक सहायता केंद्र पिपराडीह के तत्वावधान में पिपराडीह पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय दिग्थू में कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने की व संचालन समाजसेवी बंशी महतो ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित पारा लीगल वोलिंटियर अशोक कुमार यादव ने बच्चों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम, मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृत्ति योजना तथा बाल श्रम शिक्षा प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी दी. मौके पर विनोद कुमार, पंकज चौधरी, रामचन्द्र शर्मा, बालेश्वर शर्मा, रोहित यादव, कुंदन यादव, काजल कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें