हजारीबाग : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सांवरमल अग्रवाल ने कहा कि यशवंत सिन्हा ने कभी भी जात की राजनीति नहीं की है. लोकनाथ महतो तथा देवदयाल कुशवाहा जातीय राजनीति में फंसे हुए हैं. श्री अग्रवाल ने शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकार सम्मेलन किया. उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिला भाजपा संगठन पार्टी के नियमानुकूल संचालित हो रहा है.
पार्टी संगठन में कोई विवाद नहीं है. प्रदेश और जिला संगठन में भी कोई विरोधाभास नहीं है. भाजपा या यशवंत सिन्हा की ओर से इन दोनों नेताओं की कभी उपेक्षा नहीं की गयी है. सांसद पर लगाये गये आरोप
बेबुनियाद हैं. संन्यास की आवश्यकता चंद्रप्रकाश को : प्रो सुरेंद्र सिन्हा, टुनू गोप ने कहा कि संन्यास की आवश्यकता चंद्रप्रकाश को है, यशवंत को नहीं.15 वर्षो के कार्यकाल का हिसाब चंद्रप्रकाश को मांगने का अधिकार नहीं है. जनता के प्रति श्री सिन्हा खुद संवेदनशील हैं. सांसद के पुत्र जयंत सिन्हा से भयभीत होना यह स्पष्ट करता है कि श्री चौधरी के प्रयासों को आनेवाले दिनों में असफलता मिलेगी.