शांति व उल्लास के साथ दुर्गा पूजा संपन्न नवमी व विजय दशमी पर पूजा पंडालों व मेले में उमड़े श्रद्धालु उपायुक्त व एसपी ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कियाप्रतिनिधि, कोडरमा दुर्गा पूजा जिले में शांति व उल्लास के साथ संपन्न हुई. पिछले दो दिनों तक विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, तो मेला स्थल भी देर रात तक गुलजार रहे. झुमरीतिलैया शहर में विभिन्न जगहों पर स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से की. शहर के अड्डी बंगला, महाराणा प्रताप चौक, मडुआटांड़, बेलाटांड़, विश्राम बाग रोड सहित करमा, चाराडीह, गुमो व अन्य जगहों पर भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना की. मंत्री व पूर्व मंत्री ने भी की पूजा शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव व पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शहर के विभिन्न पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गा की आराधना की. वहीं उपायुक्त छवि रंजन, पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिन्हा व अन्य अधिकारियों ने पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. नहीं हुआ रावण दहन कार्यक्रम जिले में इस बार विजय दशमी पर कहीं भी रावण दहन कार्यक्रम नहीं हुआ. इससे पहले शहर के मडुआटांड़ मैदान में रावण दहन कार्यक्रम होता था. इस बार कुछ विवाद के कारण रावण दहन का कार्यक्रम नहीं हुआ.कोडरमा बाजार में विभिन्न जगहों पर हुई पूजा अर्चनाकोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय में विभिन्न जगहों पर दुर्गा पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. सार्वजनिक दुर्गा पूजा कोडरमा बाजार दुर्गा मंडप में महा अष्टमी की रात बुगी-वुगी कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रतिभागियों ने एक से नृत्य पेश कर लोगों का मन मोह लिया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर संरक्षक मंत्री डाॅ नीरा यादव, अध्यक्ष विरेंद्र सिंह, सचिव राजकुमार यादव, अजय पांडेय, दयानंद सिंह, सुरेंद्र भारती, बबली सिंह, राजा सिंह, रूपनारायण पांडेय मौजूद थे. वहीं तत्व विद्या समिति बोनाकाली में पूजा के दौरान संरक्षक पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, लक्ष्मी राय, आईएमए की अध्यक्ष डा. उर्मिला चौधरी, अध्यक्ष सनत कुमार दा, उपाध्यक्ष दीपक कुमार मुखर्जी, असीम सरकार, उदय कुमार बनर्जी, तपन मंडल, आशीष डे आदि मौजूद थे़ कई जगहों पर नहीं दिखे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीजिले के कई पूजा स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अपनी जगह पर नहीं दिखे. यही हाल पुलिस पदाधिकारियों का रहा. कई पूजा पंडालों में पुलिस नदारद दिखी. वहीं झुमरीतिलैया शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए कई जगहों पर की गयी बैरिकेडिंग के कारण लोगों को परेशानी हुई़ बंग समुदाय की महिलाओं ने खेला सिंदूरडोमचांच. प्रखंड में विभिन्न जगहों पर दुर्गा पूजा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. विजय दशमी के मौके पर बंग समुदाय की महिलाओं ने शिव सागर में सिंदूर खेला. मौके पर डाॅ संदीप घोष, दिवाकर सिन्हा, मनोज मुखर्जी, सुमित मुखर्जी, सुब्रत मुखर्जी, विश्वजीत दत्ता, अशोक यादव, अनिल मेहता, राधा मुखर्जी, अरुण सिंह मौजूद थे. वहीं टैक्सी स्टैंड व काली मंडा में स्थापित दुर्गा मां की प्रतिमा को शुक्रवार को विसर्जित किया गया. इससे पहले शोभायात्रा निकाली गयी. मौके पर राजीव सिंह, मयंक, उमेश वर्मा, गुरुदेव प्रसाद, राधेश्याम वर्णवाल, शिवशंकर वर्णवाल, पंकज कंधवे आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
शांति व उल्लास के साथ दुर्गा पूजा संपन्न
शांति व उल्लास के साथ दुर्गा पूजा संपन्न नवमी व विजय दशमी पर पूजा पंडालों व मेले में उमड़े श्रद्धालु उपायुक्त व एसपी ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कियाप्रतिनिधि, कोडरमा दुर्गा पूजा जिले में शांति व उल्लास के साथ संपन्न हुई. पिछले दो दिनों तक विभिन्न पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, तो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement