28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं जागरण तो कहीं आरकेस्ट्रा की रही धूम

कहीं जागरण तो कहीं आरकेस्ट्रा की रही धूम कुुंदा. नव युवक संघ दुर्गा क्लब की ओर से बुधवार की रात दो गोला का आयोजन किया गया़ उदघाटन राम बाबा ने किया़ धनबाद के शिवशंकर यादव ग्रुप व बिहार के अरवल के सुदर्शन यादव ग्रुप के बीच मुकाबला हुआ़ लोगों ने रात भर कार्यक्रम का लुत्फ […]

कहीं जागरण तो कहीं आरकेस्ट्रा की रही धूम कुुंदा. नव युवक संघ दुर्गा क्लब की ओर से बुधवार की रात दो गोला का आयोजन किया गया़ उदघाटन राम बाबा ने किया़ धनबाद के शिवशंकर यादव ग्रुप व बिहार के अरवल के सुदर्शन यादव ग्रुप के बीच मुकाबला हुआ़ लोगों ने रात भर कार्यक्रम का लुत्फ उठाया़ वहीं प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया़ फोटो : गिद्धौर 1 में प्रतिमा विसर्जित करने जाते श्रद्धालु.गिद्धौर.प्रखंड में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी गयी़ सिंदुआरी में नवमी की रात में आरकेस्ट्रा तथा गांगपुर व गिद्धौर में अष्टमी को जागरण का आयोजन किया गया़ पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने में प्रखंड प्रशासन ने अहम भूमिका निभायी़ बीडीओ मनोज कुमार, सीओ शिवशंकर पांडेय व थाना प्रभारी प्रदीप कुमार गांवों में घूम-घूम कर स्थिति का जायजा लेते रहे़ शुक्रवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया़ फोटो : जोरी 1 में धू-धूकर जलता रावणहंटरगंज/जोरी. प्रखंड में दुर्गा पूजा हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई. इससे पहले भक्तों ने माता का दर्शन कर सुख-समृद्धि व शांति की कामना की़ शुक्रवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया़ रावण दहन विजया दशमी की शाम जोरी के बानसिंघ मैदान में रावण दहन किया गया़ रावण दहन देखने घंघरी, करमा, लोहसिंघना, सलैया, सरदम, दंतार, हंटरगंज आदि गांवों से महिला, पुरुष व बच्चे पहुंचे थे़ कार्यक्रम का आयोजन बजरंग दल द्वारा किया गया था़ उदघाटन पूर्व मुखिया सरोज देवी ने किया़ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने रावण दहन आयोजक मंडली को पुरस्कृत किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें