तीन दिवसीय कला उत्सव संपन्न राज्यस्तरीय कला महोत्सव में शामिल होंगे अव्वल प्रतिभागी प्रतिभागियों ने बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया : उपायुक्त फोटो – 16 कोडपी 11 व 12समापन समारोह में उपायुक्त छवि रंजन, डीइओ पीपी झा व कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्रायेंप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में 14 से 16 अक्तूबर तक आयोजित कला उत्सव 2015 का समापन शुक्रवार को हुआ. इस मौके पर उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि प्रतिभागियों ने कार्यक्रम पेश कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर आती है. डीइओ पीपी झा ने कहा कि तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लानेवाले प्रतिभागियों को रांची में तीन से पांच नवंबर तक आयोजित राज्यस्तरीय कला महोत्सव में शामिल किया जायेगा. मौके पर उच्च विद्यालय कोडरमा के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर सिंह के अलावा नवल किशोर सिंह, कार्तिक प्रसाद तिवारी, बबन राम, प्रमोद राम, दिनेश गोप, मनोज कुमार आदि थे. संगीत में परियोजना उवि मीरगंज प्रथम संगीत में प्रथम परियोजना उवि मीरगंज, द्वितीय उत्क्रमित उवि जगदीशपुर मरकच्चो, तृतीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मरकच्चो रहा़ नृत्य कला में प्रथम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोडरमा, द्वितीय सीडी बालिका उवि झुमरीतिलैया, तृतीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जयनगर रहा़ नृत्य कला में प्रथम मॉडल विद्यालय कोडरमा , द्वितीय कस्तूरबा विद्यालय मरकच्चो, तृतीय कस्तूरबा स्कूल कोडरमा रहा़ दृश्य कला में प्रथम व द्वितीय सीडी बालिका उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया,जबकि तृतीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मरकच्चो रहा. ये थे निर्णायक मंडली में : संजीत भारती, आकाश भारती, सुनील देवनाथ, रीना सिंह, निलिमा पुरुषोत्तम व गणेश रजक.
BREAKING NEWS
Advertisement
तीन दिवसीय कला उत्सव संपन्न
तीन दिवसीय कला उत्सव संपन्न राज्यस्तरीय कला महोत्सव में शामिल होंगे अव्वल प्रतिभागी प्रतिभागियों ने बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया : उपायुक्त फोटो – 16 कोडपी 11 व 12समापन समारोह में उपायुक्त छवि रंजन, डीइओ पीपी झा व कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्रायेंप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में 14 से 16 अक्तूबर तक आयोजित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement