21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर्मियों को मिला प्रशक्षिण

मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षण प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सांगा की देखरेख में आयोजित प्रशिक्षण में उमेश कुमार सिन्हा व रामचंद्र ठाकुर ने नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों व अन्य कार्यालय कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. […]

मतदान कर्मियों को मिला प्रशिक्षण प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार बिरसा मुंडा सांस्कृतिक भवन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सांगा की देखरेख में आयोजित प्रशिक्षण में उमेश कुमार सिन्हा व रामचंद्र ठाकुर ने नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों व अन्य कार्यालय कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के दौरान इन्हें बताया गया कि इस बार चुनाव में मतपेटी का इस्तेमाल होगा. वहीं मतदान पदाधिकारी 1,2 व 3 के कार्य व दायित्व की जानकारी दी गयी. मरकच्चो. सर्वोदय प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड व अंचल कर्मियों व सभी विद्यालयों के शिक्षक, पारा शिक्षक व बैंक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. विनोद कुमार सिन्हा व अशोक कुमार ने प्रशिक्षण दिया. मौके पर सीओ संदीप कुमार मधेशिया, बीइइओ सुर्य प्रकाश प्रसाद, प्राचार्य धर्मचंद मंडल, नागेश्वर ठाकुर, परमेश्वर शर्मा, प्रकाश पासवान, सुर्यनंद शर्मा, ऋषि राज कुमार, अनिल सिंह आदि मौजूद थे. सतगांवा. प्रखंड मुख्यालय में मतदान कर्मियों को प्रथम चरण के मतदान को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक सरयू महथा व राजो पासवान ने सरकारी शिक्षक, पारा शिक्षक, जनसेवक, पंचायत सेवक व बैंक कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. मौके पर बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार, बीपीओ रविशंकर, अंचल निरीक्षक तालेवर राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें