टाटीझरिया : थाना क्षेत्र के बेड़म गांव निवासी एक विवाहिता ने थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. इसमें गांव के ही कौलेश्वर गंझू पिता स्व पारो गंझू को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने कौलेश्वर को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया. वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
प्राथमिकी में पीड़िता के आरोप लगाया है कि 13 अक्तूबर को उसके साथ दुष्कर्म किया गया. इसके तीन माह पूर्व भी कौलेश्वर ने उसके साथ दुष्कर्म किया था. गांव में पंचायत हुई थी. इसके बाद वह बाहर काम करने चला गया था. आने के बाद कई बार पीछा किया.