हजारीबाग : निर्मल महतो हत्याकांड प्रकरण में शामिल आरोपियों को हजारीबाग पुलिस पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. इस मामले में अब तक पुलिस अलग-अलग स्थानों से चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. निर्मल की हत्या करने में इस्तेमाल किये गये हथियार भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. हजारीबाग पुलिस की एक टीम घटना में शामिल कुछ लोगों की तलाश में रांची में छापेमारी कर रही है.
पुलिस की टीम बुधवार देर रात से लेकर गुरुवार के दिन रांची के सदर थाना, अरगोड़ा थाना क्षेत्र और विद्यानगर के इलाके में छापेमारी की. पुलिस ने मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की. खबर लिखे जाने तक पुलिस की छापेमारी जारी है. वहीं दूसरी ओरमुफस्सिल थाना, सदर थाना व टीओपी थाना प्रभारियों की टीम ने केरेडारी, बड़कागांव के जंगल में रातभर छापामारी की. इस दौरान निर्मल की हत्या करनेवाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर निर्मल को मारने के लिए सुपारी देनेवाले आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.
पुलिस सूत्र के अनुसार यह कामयाबी एसपी अखिलेश कुमार झा के वैज्ञानिक विधि व मजबूत सूचना तंत्र का परिणाम है. पुलिस ने इस मामले को लेकर अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की है. मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंची है. निर्मल महतो हत्याकांड पर से परदा पुलिस शीघ्र ही उठा देगी. बता दें कि निर्मल महतो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुपाद गांव के रहनेवाले थे.
निर्मल और उनका भगीना गांव में ही एक केमिकल फैक्टरी में काम करवा रहे थे. दो अक्तूबर को शाम चार बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग पहुंचे. निर्मल महतो को मोटरसाइकिल सवारों ने फैक्टरी के गेट पर बुलाया था. निर्मल महतो जब मोटरसाइकिल सवार के पास पहुंचे तो उन लोगों ने मोबाइल पर किसी से उसकी बात करायी. इसके बाद निर्मल महतो उन लोगों के मोटरसाइकिल पर बैठ कर चले गये.
परिजनों ने तीन अक्तूबर को अपहरण का मामला मुफस्सिल थाना में दर्ज कराया. मुफस्सिल थाना पुलिस निर्मल के खोजबीन व जांच-पड़ताल के लिए हुपाद गांव पहुंची. सिकरियाबर जंगल के समीप शव होने की सूचना मिली. पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर शव को अपने कब्जे में किया. निर्मल की कनपट्टी में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.