हजारीबाग : जेपी केंद्रीय कारा के 52 बंदी आठवें दिन भी अनशन पर रहे. 14 अक्तूबर से 650 सजाफ्ता कैदी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की. इस संबंध में जेल बंदी मुक्ति कमेटी, जेल बंदी संघर्ष समिति, बंदी अभिषेक सिंह, मुख्तार अंसारी, सुनील मिंज, संजय सिंह ने जेल प्रशासन को लिखित जानकारी दी है. आजीवन सजा पूरा कर चुके 52 सजाफ्ता कैदी ने अपनी रिहाई की मांग कर रहे है.
अनशन पर बैठे सजाफ्ता कैदियों ने राज्य के जेलों में बंद वैसे सजाफ्ता कैदी जिनकी सजा पूरी हो चुकी है. उन्हें रिहा करने की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं. अनशनकारी की मांग के समर्थन में भाकपा माओवादी बंदी समर्थन देने की घोषणा की है. अनशन पर बैठे कैदियों ने रसोई कमान, कपड़ा कमान, दर्जी कमान, गेट राइटर, गुमटी राइटर, खेती बारी कमान, सफाई कमान, बढ़ई कमान, लोहार कमान सहित कामकाज बंद कर कैदी अनशन पर बैठे.