विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के ग्राम बुकना में हुई मारपीट की घटना को लेकर कालो देवी पति खिरोधर यादव के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. मारपीट की घटना में छह लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज विष्णुगढ़ सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है. प्राथमिकी में कालो देवी ने कहा है कि मैं आलू का बीज लेकर बारी में जा रही थी. इसी क्रम में हल्ला सुनाई दिया. जब वहां गयी तो देखा मेरे बेटे दीपक यादव के साथ लोग लात- घुसा से मारपीट कर रहे हैं.
इसी बीच-बचाव में आये लोगों के साथ भी मारपीट की गयी. घायलों में केलिया देवी, चुरामन यादव, कालो देवी, मीणा देवी, दीपक यादव, मथुरा यादव, सुनील यादव का नाम शामिल है. घटना के संबंध थाना में नाजो अंसारी, जाबिद अंसारी, जलुल शेख, मदन अंसारी, जलील अंसारी, लालो अंसरी, इदरीश अंसारी, मुसलिम अंसारी, रिजवान अंसारी, कैसर अंसारी, बगुनी अंसरी, रोजन अंसरी, सरफुद्दीन अंसारी को नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.