इटखोरी-जीहू पथ की मरम्मत शुरूइटखोरी. इटखोरी-जीहू (हजारीबाग) पथ की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. इसकी प्राक्कलित राशि 49 लाख है. गारुकुरहा से इटखोरी बाजार तक मरम्मत की जायेगी. दूसरी अोर सरकार ने इसी सड़क के नवनिर्माण की निविदा भी निकाली है. लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्माण कराया जायेगा. मुखिया की पत्नी लड़ेगी चुनावइटखोरी. टोनाटांड़ पंचायत के मुखिया लक्ष्मी सिंह की पत्नी कैलाश देवी इस बार पंचायत चुनाव में मुखिया के लिए भाग्य आजमायेंगी. यह पंचायत महिला के लिए आरक्षित है.200 लोगों को कनेक्शन दिया गयाइटखोरी. बिजली विभाग के फ्रेंचाइजी माइनॉरिटी वेल्फेयर ट्रस्ट की ओर से रविवार को शिविर लगाया गया. इसमें 200 लोगों को नया कनेक्शन दिया गया. साथ ही बिल सुधार, मीटर बदलने व नाम सुधारने का काम किया गया. इस मौके पर कलाम सिद्दिकी, विकास कुमार, महेंद्र सिंह, पंकज सिन्हा, मनीष कुमार आदि कर्मी थे. इस दौरान 10 हजार रुपये की वसूली हुई.मयूरहंड में फुटबॉल मैच शुरूमयूरहंड. स्टेडियम में रविवार को नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन जिप सदस्य राजेश सिंह ने किया. पहला मैच मयूरहंंड व राजपुर के बीच खेला गया. इस मौके पर मुखिया अनिल सिंह, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार आदि थे.शांति समिति की बैठकइटखोरी. थाना परिसर में रविवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दुर्गा पूजा व मुहर्रम शांतिपूर्वक मनाने पर चर्चा हुई. बैठक में उपस्थित लोगों ने कई सुझाव दिये. इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
इटखोरी-जीहू पथ की मरम्मत शुरू
इटखोरी-जीहू पथ की मरम्मत शुरूइटखोरी. इटखोरी-जीहू (हजारीबाग) पथ की मरम्मत का काम शुरू हो गया है. इसकी प्राक्कलित राशि 49 लाख है. गारुकुरहा से इटखोरी बाजार तक मरम्मत की जायेगी. दूसरी अोर सरकार ने इसी सड़क के नवनिर्माण की निविदा भी निकाली है. लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्माण कराया जायेगा. मुखिया की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement