28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की मौत पर ग्रामीण व चिकित्सक आमने-सामने

बरही : ग्राम करसो में तालाब में डूबने से वीरेंद्र कुमार यादव (18 वर्ष) पिता नागेश्वर यादव की मौत हो गई़ घटना रविवार शाम लगभग सात बजे की है़ बताया गया कि वह अपने खेत में तालाब से पानी पटाने का इंतजाम कर रहा था़ मोटर पंप का सेक्सन पाइप लगाने के लिए तालाब के […]

बरही : ग्राम करसो में तालाब में डूबने से वीरेंद्र कुमार यादव (18 वर्ष) पिता नागेश्वर यादव की मौत हो गई़ घटना रविवार शाम लगभग सात बजे की है़ बताया गया कि वह अपने खेत में तालाब से पानी पटाने का इंतजाम कर रहा था़ मोटर पंप का सेक्सन पाइप लगाने के लिए तालाब के गहरे पानी में उतरा था़ इसी क्रम में वह पानी में डूब गया़ ग्रामीणों ने उसे तालाब से निकाल कर बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया़

अस्पताल में हंगामा व सड़क जाम : वीरेंद्र कुमार यादव का परीक्षण करने वाले अस्पताल के डॉक्टर विवेक भास्कर ने जैसे ही उसकी मृत्यु की घोषणा की वहां मौजूद भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया़

भीड़ को देख कर डॉ विवेक भास्कर भाग कर कहीं छुप गये. लोगों ने वहां मौजूद सफाई कर्मी राजकुमार को पीट दिया़ भीड़ मृतक के शव को लेकर पहले अस्पताल के सामने ओल्ड जीटी रोड को जाम किया. फिर वे शव को लेकर बरही चौक गये और वहां चौक जाम कर दिया़ मृतक के परिजन कह रहे थे कि डॉक्टर की लापरवाही से मौत हुई है़

वीरेंद्र को जिस समय अस्पताल पहुंचाया गया. उसकी सांस चल रही थी़ डॉक्टर देर से पहुंचे. इलाज में देरी हुई. समय पर ऑक्सीजन नहीं लगाया गया. जिसके कारण वीरेंद्र को बचाया नहीं जा सका़ सड़क जाम कर रहे लोग डॉक्टर की गिरफ्तारी व अस्पताल की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की मांग कर रहे थे़ जाम स्थल पर बीडीओ विवेक कुमार मेहता, पुलिस इंसपेक्टर अखिलेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी राम पूजन सिंह पहुंच गये थे़

सड़क जाम रात के लगभग 9.15 बजे किया गया़ इसके चलते एनएच 33, एनएच 31 व जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी.

डॉक्टर पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग : वीरेंद्र के दादा इंद्रदेव यादव ने प्रशासन को एक ज्ञापन दिया. जिसमें डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने व मृतक के परिजन को मुवावजा दिये जाने की मांग की है. प्रशासन के आश्वासन के बाद सड़क जाम रात के लगभग 11़.30 बजे समाप्त हुआ़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया़

अस्पताल के उपाधीक्षक ने आरोप को निराधार बताया : इधर घटना को लेकर बरही अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों ने सोमवार को अस्पताल परिसर में आपातकालीन बैठक की़ बैठक की अध्यक्षता अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशि शेखर सिंह ने किया.

अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजय जायसवाल, डॉ विवेक कुमार भास्कर, डॉ सुदीप्त वेदाराजन, डॉ शरद कुमार जोशी, डॉ सुदीप, डॉ प्रकाश ज्ञानी, डॉ नुरुल इसलाम बैठक में मौजूद थे़बैठक में मौजूद सभी डॉक्टर व चिकित्सा कर्मियों ने ग्रामीणों के इस आरोप को खारिज किया.

वीरेद्र की मौत अस्पताल में लाने से पहले हो चुकी थी : उपाधीक्षक संजय जायसवाल ने स्थानीय पत्रकारों से कहा कि रात में जिस समय वीरेंद्र को अस्पताल लाया गया, उसकी मृत्यु हो चुकी थी़ डॉक्टर मौके पर अस्पताल में मौजूद थे. वीरेद्र का परीक्षण किया तो इसे मृत पाया़

चिकित्सा की जरुरत ही नहीं पड़ी़ ग्रामीणों ने अस्पताल में हंगामा किया. तोड़- फोड़ की व चिकित्साकर्मियों के साथ मारपीट की. कई चिकित्सीय उपकरण उठा ले गये. अस्पताल प्रशासन इस घटना की निंदा करता है़ हम मांग करते हैं कि हंगामा करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये व चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाये ़

प्राथमिकी के लिए थाना में आवेदन दिया : बैठक के बाद डाक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल बरही थाना गया़ प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी को एक आवेदन दिया़ आवेदन में अस्पताल में हंगामा करनेवाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किये जाने की मांग की गई है़

हंगामा व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप यमुना यादव, दीपू सिंह, कल्लू सिंह, सिकंदर सिंह, ज्योति यादव सभी ग्राम करसो, सुनील चंद्रवंशी, पप्पू चंद्रवंशी हजारीबाग रोड निवासी के विरुद्ध लगाया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें