24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 में मात्र चार से पांच घंटे ही मिल रही है बिजली

जिले के लोग परेशान अनुबंधकर्मियों की हड़ताल से बिजली आपूर्ति प्रभावित हजारीबाग : बिजली की लचर व्यवस्था के कारण जिले के लोग खासा परेशान हैं ़ पिछले दो दिनों से 24 घंटे में मात्र चार से पांच घंटे ही लोगों को बिजली नसीब हो रही है़ बिजली नहीं रहने से घर,दफ्तर,संस्थान के लोग काफी परेशान […]

जिले के लोग परेशान
अनुबंधकर्मियों की हड़ताल से बिजली आपूर्ति प्रभावित
हजारीबाग : बिजली की लचर व्यवस्था के कारण जिले के लोग खासा परेशान हैं ़ पिछले दो दिनों से 24 घंटे में मात्र चार से पांच घंटे ही लोगों को बिजली नसीब हो रही है़ बिजली नहीं रहने से घर,दफ्तर,संस्थान के लोग काफी परेशान हैं ़ कल-कारखानों में काम प्रभावित हो रहे हैं
विद्यार्थियों में बिजली नहीं मिलने से रोष है़ अनुबंध पर कार्यरत बिजली कर्मियों के हड़ताल पर जाने से बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है. शहर से गांव तक लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है. लोग बिजली को लेकर परेशान हैं. बिजली नहीं रहने से लोगों का दैनिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है. बच्चों को स्कूल जाने की तैयारी से लेकर सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में काम करनेवाले लोग भी इससे त्रस्त हैं. घरेलू महिलाओं का कामकाज भी समय पर नहीं हो पा रहा है.
छोटे-छोटे व्यवसायियों के धंधे बिजली नहीं रहने से चौपट हो रहे हैं. निरंतर बिजली मिले इसके लिये अब लोग जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रहे हैं.
अनुबंध कर्मी हैं हड़ताल पर : बिजली के अनुबंधकर्मी स्थायीकरण की मांग को लेकर 22 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इसका प्रभाव बिजली सब स्टेशन से लेकर मरम्मत कार्य तक पर देखा जा रहा है. पिछले दिनों लगातार हुई बारिश से मरम्मत कार्य अवरुद्ध पड़ा है.
24 सितंबर को भी बिजली पूर्ववत नहीं मिली. हर 10 से 15 मिनट पर बिजली कटती रही. बिजली के बहाल होने पर घंटों लग रहा है. विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि हड़ताल की वजह से मरम्मत कार्य प्रभावित हुए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में काम कर रहे फ्रेंचाइजी कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि जहां से शिकायत मिले वहां पर जल्द मरम्मत का काम किया जाये़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें