Advertisement
सूर्यकुंड को विकसित करने के लिए सर्वे
बरकट्ठा : धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड को विकसीत करने को लेकर सर्वे अधिकारियों की टीम गुरुवार को बरकट्ठा पहुंची. टीम में हजारीबाग विशेष प्रमंडल के जेई विश्वनाथ प्रसाद, विशेष प्रमंडल डिवीजन रांची के सर्वेयर प्रींस पटेल तथा सुमन सौरभ शामिल थे. अधिकारियों की टीम ने सूर्यकुंड क्षेत्र का भ्रामण कर किये जाने वाले विकास के […]
बरकट्ठा : धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड को विकसीत करने को लेकर सर्वे अधिकारियों की टीम गुरुवार को बरकट्ठा पहुंची. टीम में हजारीबाग विशेष प्रमंडल के जेई विश्वनाथ प्रसाद, विशेष प्रमंडल डिवीजन रांची के सर्वेयर प्रींस पटेल तथा सुमन सौरभ शामिल थे. अधिकारियों की टीम ने सूर्यकुंड क्षेत्र का भ्रामण कर किये जाने वाले विकास के कार्यों का सर्वे किया.
इस बाबत प्रिंस पटेल ने बताया की सूर्यकुंड में पर्यटकों के लिए स्वीमिंग पूल, नौका विहार, नदी पर पुल का निर्माण, पहाड़ पर जाने के लिए सीढ़ी व पार्क बनाने को लेकर सर्वे का कार्य किया जा रहा है. जानकारी हो की बरकट्ठा विधायक जानकी प्रसाद यादव ने उपेक्षित पड़े सूर्यकुंड को विकसित करने की मांग मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिल कर की थी.
जिसके पश्चात राज्य सरकार के निर्देश पर सूर्यकुंड को विकसित करने के लिए अधिकारियों की टीम पहुंची जो सर्वे तथा प्रपोजल बना कर अपनी रिपाेर्ट देंगे. मुखिया राजकुमार नायक ने कहा की सूर्यकुंड के विकास होने से स्थानीय बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलेगा व क्षेत्र की पहचान बनेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement