मरकच्चो : कोडरमा–गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित पचगावां मोड़ के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में शनिवार की रात एक व्यक्ति (40 वर्ष) की मौत हो गयी. बछेडीह पंचायत के दुधपनिया निवासी गणोश ठाकुर व राजू शर्मा मोटरसाइकिल से डोमचांच से बाजार कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से एक ट्रक ने चपेट में ले लिया.
ग्रामीणों ने दोनों घायल को स्थानीय क्लिनिक ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही गणोश ठाकुर की मौत हो गयी. घटना से गुस्साये लोगों ने कोडरमा–गिरिडीह मार्ग को नवलशाही चौक पर जाम कर दिया.
घटना स्थल पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार सिंह, एएसआइ उपेंद्र सिंह, शिवराज उरांव, डोमचांच प्रमुख शालिनी गुप्ता, जिप सदस्य रामधन यादव, पंसस अजीमुद्दीन, समाजसेवी महावीर यादव आदि पहुंचे. उक्त लोगों ने लोगों को समझा–बुझा कर जाम हटाया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है.
विवाहिता का शव बरामद, तीन नामजद : डोमचांच. तेतरियाडीह पंचायत अंतर्गत काराखुट गांव में कुएं से मुनिया देवी (पति खेमनारायण यादव) का शव बरामद हुआ. मृतका के भाई चांदेडीह निवासी प्रकाश यादव ने डोमचांच थाना में खेमनारायण यादव, सिकेंद्र यादव व पप्पू यादव पर मामला दर्ज कराया. प्रकाश ने कहा कि उक्त लोगों ने हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. वहीं एक अन्य घटना में इसी गांव के 50 वर्षीय राजेंद्र यादव (पिता जगदीश यादव) की मौत कुएं में डूबने से हो गयी.
शराब के नशे में कुएं में गिरा, मौत : चंदवारा. चंदवारा पश्चिमी भाग निवासी शिवा राणा पिता बुधन राणा शराब के नशे में कुएं में गिर गया. उसकी मौत हो गयी. घटना विजय दशमी की सुबह छह बजे की है.
मारपीट के तीन मामले दर्ज : कोडरमा बाजार. कोडरमा थाना में 13 व 14 अक्तूबर को मारपीट के तीन अलग–अलग मामले दर्ज किये गये. जयनगर निवासी जसिया देवी (पति जगदीश यादव) ने अपने पति, सौतन प्यारी देवी व सौतेला पुत्र अजीत यादव पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है.
वहीं मेघातरी की डेरगावां निवासी देवंती देवी (पति रामेश्वर तुरिया) ने अपने भतीजे कबीर तुरिया के साथ सूरज तुरिया, रीना देवी, उषा देवी व बजरंगी तुरिया पर मारपीट का मामला दर्ज कराया. वहीं नईटांड़ निवासी वासुदेव यादव ने गोकुल यादव, किशोर यादव, महादेव यादव, फकीर यादव पर मारपीट का मामला दर्ज कराया.