Advertisement
छह अरब 16 करोड़ 66 लाख का बजट अनुमोदित
हजारीबाग. विभावि सीनेट की 13वीं बैठक में विभावि का अनुमानित बजट प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने सदन के पटल पर रखा. सीनेटरों ने छह अरब 16 करोड़ 66 लाख का बजट अनुमोदित कर दिया. इसमें योजना मद तीन अरब 24 करोड़ एवं गैर योजना में दो अरब 92 करोड़ 66 लाख की राशि है. […]
हजारीबाग. विभावि सीनेट की 13वीं बैठक में विभावि का अनुमानित बजट प्रतिकुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने सदन के पटल पर रखा. सीनेटरों ने छह अरब 16 करोड़ 66 लाख का बजट अनुमोदित कर दिया. इसमें योजना मद तीन अरब 24 करोड़ एवं गैर योजना में दो अरब 92 करोड़ 66 लाख की राशि है.
योजना मद के तहत यूजीसी फंड से 13 करोड़ 55 लाख रुपये खर्च किया जायेगा. विभावि के आंतरिक श्रोत से 10 करोड़ 45 लाख एवं राज्य सरकार से मिलने वाली तीन सौ करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. यूजीसी की राशि से योजना मद में भवन निर्माण एवं इनके जीर्णोद्धार में 622 लाख रुपये खर्च का अनुमान है. विभावि परिसर पर 100 लाख रुपये, पुस्तक एवं जर्नल में 170 लाख, प्रयोगशाला सामग्री में 200 लाख, शोध कार्य में चार लाख, सांस्कृतिक गतिविधि में 16 लाख, हेल्थ केयर में 15 लाख, पेयजल में 60 लाख, यात्रा भत्ता में 17 लाख, सेमिनार एवं कार्यशाला में 30 लाख, प्रकाशन में 16 लाख, अतिथि शिक्षकों पर 15 लाख, कैरियर काउंसेलिंग सेल में 10 लाख, महिलाओं की सुविधा पर 10 लाख का बजट है.
राज्य सरकार मद से परीक्षा भवन के लिए 10 करोड़, दुरुस्त शिक्षा के लिए 28 करोड़, आउट डोर स्टेडियम के लिए चार करोड़, इंडोर स्टेडियम के लिए चार करोड़, लाइब्रेरी आउटोमेशन में सात करोड़, प्रयोगशाला पर 15 करोड़, एडवांस साइंस एंड टेक्नोलॉजी पर 10 करोड़, परिसर के सौंदर्यीकरण में पांच करोड़, परिसर के रख-रखाव में दो करोड़, एकेडमिक स्टाॅफ कॉलेज के लिए 10 करोड़, स्टाफ क्वार्टर के लिए एक अरब, छात्रावास के लिए 25 करोड़, हेल्थ केयर सेंटर मॉडल कॉलेज, पदाधिकारियों के आवास पर खर्च किये जायेंगे.
आतंरिक स्रोत से प्रशासनिक भवन पर एक करोड़ 80 लाख, कांफ्रेंस हॉल पर 80 लाख, कॉमर्स विंग में 50 लाख, गर्ल्स कॉमन रूम पर 10 लाख, पीजी डिपार्टमेंट पर 80 लाख, भवन के रख-रखाव पर 60 लाख, परिसर के सुंदरीकरण में 20 लाख, स्पोर्ट्स ग्राउंड बनाने में 50 लाख, कार पार्किंग शेड बनाने में 25 लाख, विभिन्न भवनों में पेयजल व्यवस्था के लिए 25 लाख, कार्यालय के ऑटोमेशन में 80 लाख, वाहन खरीदने के लिए 15 लाख, सेमिनार के लिए 50 लाख, पुस्तक एवं जेनरल के लिए 80 लाख, बिजली पर 10 लाख, कॉलेज में होनेवाली गतिविधि पर 50 लाख, फेलोशिप पर 25 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement