कुडू (लोहरदगा) : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन माता महागौरी की पूजा–अर्चना की गयी. महा अष्टमी को लेकर तमाम पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह 11 बजे से ही पूजा पंडालों में भीड़ देखने को मिल रही थी.
विशेष कर महिलाओं ने महाअष्टमी के मौके पर निजर्ला व्रत रखते हुए अपने संतानों की रक्षा हेतु पूजा–अर्चना की.
दोपहर लगभग 4.30 बजे संधि बलि पूजा हुई. कुडू प्रखंड माता की भक्ति में लीन हो गया. कुडू के अलावा प्रखंड के सलगी, चांपी, ओपा, सुकुमार, जीमा, लावागाई, कोलसिमरी, पंडरा, माराडीह, फुलसुरी, जिंगी, कोकर, चंदलासो, ककरगढ़ समेत अन्य स्थानों पर माता की प्रतिमा स्थापित की गयी है एवं पूजा–अर्चना हो रही है.
सुरक्षा के कई इंतजाम किये गये हैं. सभी पूजा पंडालों में दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्ती जारी है. संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है.