23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रशर सील, फिर भी हो रहा काम

प्रशासन को चुनौती दे रहे पत्थर माफिया व क्रशर संचालक जिला प्रशासन के निर्देश पर एक अप्रैल 2015 को क्रशर सील कर दिया गया था जांच कमेटी के निरीक्षण के चार दिन बाद से ही हिल्स ट्रेडर्स के क्रशर में मशीन द्वारा कार्य पुन: शुरू कर दिया गया बरका : कोसमा के कुमरडीहा गांव में […]

प्रशासन को चुनौती दे रहे पत्थर माफिया व क्रशर संचालक
जिला प्रशासन के निर्देश पर एक अप्रैल 2015 को क्रशर सील कर दिया
गया था
जांच कमेटी के निरीक्षण के चार दिन बाद से ही हिल्स ट्रेडर्स के क्रशर में मशीन द्वारा कार्य पुन: शुरू कर दिया गया
बरका : कोसमा के कुमरडीहा गांव में प्रशासन द्वारा क्रशर को सील करने के बाद भी हिल्स ट्रेडर्स द्वारा क्रशर में मशीन से आज भी धड़ल्ले से कार्य किया जा रहा है. उक्त क्रशर को जिला प्रशासन के निर्देश पर एक अप्रैल 2015 को सील कर दिया गया था. इसके पात भी कार्य किये जाने की शिकायत पर विधानसभा से गठित कमेटी ने आठ जुलाई को बरका का दौरा किया था.
जांच कमेटी के चेयरमैन बरही विधायक मनोज कुमार यादव तथा सदस्यों ने सील किये उक्त क्रशर को चालू पाया था. उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध क्रशर को तत्काल हटा कर संचालक को गिरफ्तार करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया था. जांच कमेटी के निरीक्षण के चार दिन बाद से ही हिल्स ट्रेडर्स के क्रशर में मशीन द्वारा कार्य पुन: शुरू कर दिया गया है.
संचालक और पुलिस की मिलीभगत से हो रहा है काम: रेंजर : इस बाबत बरही वन क्षेत्र के रेंजर गोपाल प्रसाद ने पूछे जाने पर बताया की हिल्स ट्रेडर्स के संचालक क्रशर का काम कर रहे हैं. बिना प्रशासन की अनुमति मिले क्रशर को बार-बार चालू कर देने का एक मात्र विकल्प उक्त क्रशर को उखाड़ कर ध्वस्त करदेना बताया.
रेंजर ने संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कभी मदद नहीं मांगी : वहीं बरका थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि रेंजर ने संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए आज तक मुझ से मदद नहीं मांगी है. कार्रवाई के लिए मदद मांगने पर रेंजर को सहयोग किया जायेगा.
विधानसभा टीम के आदेश के बाद भी काम शुरू : बरका कुमरडीहा गांव में चल रहे अवैध क्रशर की जांच के लिए विधानसभा से गठित टीम ने आठ जुलाई 2015 को बरका का दौरा किया था. गठित सामान्य संयोजन कमेटी के चेयरमैन बरही विधायक मनोज कुमार यादव, सदस्य लक्ष्मण टुडू एवं राजकिशोर महतो ने अधिकारियों के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया था.
विधानसभा में आये मामले के बाद कुमरडीहा गांव में संचालित अवैध क्रशर की जांच-पड़ताल की गयी थी. जांच के दौरान चेयरमैन ने पाया था कि सुखदित सिंह गांधी की हिल्स ट्रेडर्स क्रशर मशीन के सील होने के बाद भी इसमें लगातार कार्य किया गया है. चेयरमैन ने पदाधिकारियों से अवैध क्रशर संचालको के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. मौके पर अवर सचिव मनोहर लकड़ा, सदस्य सरोज कुमार, अनिल कुमार, बरही वन रेंजर गोपाल प्रसाद, बरका थाना प्रभारी मनोज कुमार समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे.
कारोबारी को कार्रवाई की सूचना पहले मिल जाती है : बरका में चल रहे अवैध क्रशर एवं खदान संचालकों को कार्रवाई के पहले सूचना मिल जाती है. विधानसभा से गठित टीम के चेयरमैन के बरका पहुंचने से पहले ही क्रशर संचालक मशीन बंद कर फरार हो जाते हैं. इसके पूर्व भी विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्रवाई के पहले पत्थर कारोबारी जानकारी मिलने पर काम को बंद कर देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें