इचाक (हजारीबाग) : इचाक थाना क्षेत्र के बसरियाटांड़ में मंगलवार की रात तीन घरों में डकैती हुई. डकैतों को 63 हजार नकद समेत लगभग सात लाख रुपये के जेवरात हाथ लगे. भुक्तभोगियों ने बताया कि करीब 10 की संख्या में डकैत रात 11 बजे लुंदरू जंगल की ओर से गांव में आये. जगलाल यादव के घर जाकर उसे आवाज देकर उठाया.
हथियार का भय दिखा कर परिवार के अन्य सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया. घर से 14 हजार नकद व सोने-चांदी के जेवरात समेत 50 हजार रुपये की संपत्ति लूट ली. फिर जगलाल यादव को साथ लेकर सीरी महतो को उठाया. उसके घर से भी नकद व जेवरात लूट लिये. अपराधियों ने उपेंद्र पांडेय के घर का भी दरवाजा खुलवाया.
उनके यहां से 35 हजार रुपये नकद व चांदी सोने के बने जेवरात समेत लगभग छह लाख की संपत्ति लूट ली. स्व रामचंद्र पांडेय पुलिस विभाग में कार्यरत थे. घटना को अंजाम देकर अपराधी रात 1.30 बजे जंगल की ओर भाग गये. ग्रामीणों ने बताया कि डकैतों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच थी. दो के पास रिवाल्वर थी. बुधवार की सुबह पुलिस पहुंची.
जगलाल यादव व सीरी महतो का मकान इचाक थाना व उपेंद्र पांडेय का घर बसिरया दारू थाना में पड़ता है. पुलिस अपराधियों की खोज में जुट गयी है.