हजारीबाग : अक्तूबर और नवंबर माह में पर्व–त्योहार अधिक है. हर्षोल्लास के बीच सभी लोग पर्व मनायें. भाईचारगी और शांति का माहौल कायम रहे. इसके लिए जिला प्रशासन को हर स्तर पर तत्परता से कार्य करना है.
उपरोक्त निर्देश उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त सुरेंद्र सिंह मीणा ने सभी डीसी व एसपी को दिया. मंगलवार को आयुक्त कक्ष में प्रमंडल स्तरीय बैठक हुई. विधि व्यवस्था, सामाजिक समरस्ता, पानी, बिजली और पर्याप्त जन सुविधाएं उपलब्ध कराने की भी समीक्षा की गयी.
धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, चतरा, कोडरमा, रामगढ़ और हजारीबाग जिले में मौजूद सुरक्षा बल और अन्य संसाधनों की भी जानकारी ली गयी. सभी डीसी और एसपी ने बताया कि पर्याप्त सुरक्षा बल जिला में मौजूद है. अतिरिक्त सुरक्षा बल की जो मांग की गयी है वह भी पूरा हो गया है. आयुक्त ने सभी डीसी से कहा कि गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक दंडाधिकारी नियमानुकूल और समय से दायित्वों का निर्वाह्न् करें. इसकी निरीक्षण की भी व्यवस्था वरीय अधिकारी करायें.
आयुक्त ने वैसे अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने को कहा है जो सुरक्षा व्यवस्था कार्यो में कोताही बरतेंगे. कहा कि जमीनी स्तर पर चुस्त– दुरुस्त व्यवस्था होनी चाहिए.