28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कबाड़ी दुकान से बाइक के निकाले गये सामान मिले

हजारीबाग : पुलिस ने हजारीबाग के पेलावल ओपी अंतर्गत पबरा रोड स्थित कबाड़ी दुकान से हीरो होंडा मोटरसाइकिल के 92 टंकी, 42 चेचिस, 40 शॉकर और 10 साइलेंसर बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर दुकान में छापामारी की थी. पुलिस कबाड़ी दुकान के संचालक शमीम, मुंशी अफसर हुसैन और सोनू को हिरासत में […]

हजारीबाग : पुलिस ने हजारीबाग के पेलावल ओपी अंतर्गत पबरा रोड स्थित कबाड़ी दुकान से हीरो होंडा मोटरसाइकिल के 92 टंकी, 42 चेचिस, 40 शॉकर और 10 साइलेंसर बरामद किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना पर दुकान में छापामारी की थी.
पुलिस कबाड़ी दुकान के संचालक शमीम, मुंशी अफसर हुसैन और सोनू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हीरो होंडा शोरूम के संचालक दीपक शर्मा से भी पुलिस जानकारी ले रही है. डीएसपी सतीश चंद्र झा ने कहा : शहर में काफी मोटरसाइकिल की चोरी हो रही थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि पबरा रोड की कबाड़ी दुकान में चोरी की मोटरसाइकिल को काट कर बाहर भेजा जाता है. इसी सूचना पर पुलिस ने छापामारी की है.
अल्युमिनियम गलाने की मशीन भी मिली : दुकान में झारखंड-बिहार के 18 मजदूर काम करते हैं. इसमें औरंगाबाद, गया, मोतीहारी व बिहार शरीफ के 16 और चतरा व कटकमसांडी के एक-एक मजदूर काम करते हैं. पुलिस को इस दुकान से करीब दो ट्रक से अधिक सामान मिले हैं. दुकान में अल्युमिनियम, चदरा व प्लास्टिक गलाने का मशीन भी मिली है.
कबाड़ी दुकान के संचालक शमीम ने बताया कि सभी मोटरसाइकिल का सामान हीरो होंडा शोरूम से लिया. कागज मांगने पर हीरो होंडा के संचालक दीपक शर्मा को कबाड़ी दुकान पर बुलाया गया. उन्होंने सामान देने से इनकार कर दिया. पुलिस ने शहर की इमली कोठी रोड के एक गैरेज, कबाड़ी दुकान व खिरगांव रोड की कबाड़ी दुकान में भी छापामारी की. पर यहां पुलिस को कुछ नहीं मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें