चौपारण. प्रखंड के ग्राम पिपरा निवासी खेलावन साव को अंजान आदमी को एटीएम का संख्या बताना मंहगा पड़ गया. खेलावन साव मंगलवार को एसबीआइ के सिघरावां शाखा पैसा निकालने पहुंचे. उन्हें बैंक कर्मियों ने बताया कि दो किस्त में उनके खाते से 66776 रुपये की निकासी हो चुकी है. वह घबरा कर बैंक से अपने घर पहुंचा और घर-परिवार के साथ-साथ गांव वालों को आपबीती बतायी. इस संबंध में खेलावन साव ने थाना में लिखित आवेदन दिया है.
क्या है मामला : खेलावन साव द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि उसके मोबाइल पर सोमवार शाम चार बजे मोबाइल संख्या 9102859593 से फोन आया. फोन करने वाले ने अपना परिचय किसी बैंक अधिकारी के रूप में दिया. कहा कि आप अपने एटीएम की संख्या जल्दी बताओ उसे रिनुअल करना है नहीं तो तुम्हारा एटीएम बंद कर दिया जायेगा. खेलावन साव बिना कुछ समझे उसे अपने एटीएम का संख्या बता दिया. इसके बाद उसके खाते से पैसे की निकासी कर ली गयी. सूचना के बाद पुलिस मामले का छानबीन में जुट गयी है.