28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार रिक्त पदों की संख्या बढ़ाये

बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की बैठकहजारीबाग. झारखंड बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की बैठक मंगलवार जिला स्कू ल परिसर में हुई. इसमें चतरा, कोडरमा, गिरिडीह,धनबाद, बोकारो और हजारीबाग के बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें कक्षा छह से आठ के लिए स्नातक प्रशिक्षित नियुक्ति में रिक्त पदों की संख्या बढ़ाने की मांग की गयी. बैठक में […]

बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की बैठकहजारीबाग. झारखंड बीएड प्रशिक्षित बेरोजगार संघ की बैठक मंगलवार जिला स्कू ल परिसर में हुई. इसमें चतरा, कोडरमा, गिरिडीह,धनबाद, बोकारो और हजारीबाग के बेरोजगार शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें कक्षा छह से आठ के लिए स्नातक प्रशिक्षित नियुक्ति में रिक्त पदों की संख्या बढ़ाने की मांग की गयी. बैठक में पदों की संख्या कम होने को लेकर अभ्यर्थियों में रोष देखा गया. बैठक में कहा गया कि स्नातक प्रशिक्षित पद के लिए कुल 43128 अभ्यर्थी टेट उत्तीर्ण हैं. जबकि रिक्तयों की संख्या 3963 है. अभ्यर्थियों ने कहा कि इतने कम रिक्त में ही कई प्रकार के आरक्षण शामिल हंै. जिससे बीएड प्रशिक्षितों को दिक्कत आ रही है. उन्होंने सरकार से पांच सूत्री मांग की है. जिसमें सभी 3963 पदों को पदोन्नत शिक्षकों को देने या पदोन्नत शिक्षकों की कुल रिक्तयों को स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की रिक्ती में शामिल करने, पूर्व से रिक्त पड़े स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के 2703 पद को इसमें शामिल करने, मेधा सूची में स्नातक की प्रतिष्ठा पेपर को शामिल करने, सभी रिक्त पदोंे पर स्थानीय लोगों की ही नियुक्ति करने आदि मांग शामिल है. अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है तो सभी टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे. संघ की अगली बैठक पांच जुलाई को जिला स्कूल मैदान में होगी. जिसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें