हजारीबाग. नवाबगंज स्थित शंकर नर्सिंग होम में कार्यरत नर्स शबनम खातून के साथ कंपाउंडर तनवीर खान ने मारपीट की. घायल नर्स ने बताया कि कंपाउंडर तनवीर ने बेवजह जम कर मेरी पिटाई कर दी. घायल अवस्था में नर्स को सुनीता देवी और किरण देवी सदर महिला थाना ले गयी. महिला थाना में घायल नर्स ने आवेदन दिया है.
महिला थाना पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मारपीट की घटना क्यों हुई, इस पर पुलिस जांच कर रही है. कंपाउंडर तनवीर खिरगांव मुहल्ला का रहनेवाला है. जबकि घायल नर्स मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेलवारा गांव की रहनेवाली है. वर्तमान में वह किराये के मकान में शहर में रहती है.