बरही (हजारीबाग) : बरही स्थित डीवीसी कॉलोनी परिसर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के गेट का पिलर गिरने से छात्र मो इम्तियाज (10) की दब कर मौत हो गयी. वह कोनरा निवासी मो गफ्फार का पुत्र था.
इम्तियाज तीसरे क्लास में पढ़ता था. मंगलवार को पिलर के नीचे सांप होने की आशंका पर वह पिलर के नीचे डंडा डाल रहा था. उसी समय पिलर गिर गया और छात्र उसके नीचे दब गया.
मुआवजे की मांग : घटना के तुरंत बाद विद्यालय के शिक्षकों ने मो इम्तियाज को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही पूर्व विधायक मनोज यादव, विधायक प्रतिनिधि मन्नान, झामुमो नेता विनोद विश्वकर्मा सहित अन्य नेतागण पहुंचे. बरही एसडीओ बाघमारे प्रसाद कृष्ण भी पहुंचे.
स्थानीय लोग घटना के लिए डीवीसी को जिम्मेवार बताते हुए पांच लाख रुपया मुआवजा व मृतक के पिता को केजुएल बेसिस पर नौकरी देने की मांग करने लगे. डीवीसी पावर स्टेशन के कार्यपालक अभियंता रामलखन प्रसाद को बुलाया गया. कार्यपालक अभियंता ने उनकी मांगों को डीवीसी प्रबंधन को अवगत कराने का आश्वासन दिया. साथ ही सहायता के तौर पर छात्र के अभिभावक को 10 हजार रुपये दिये.
स्कूल की ओर से भी 10 हजार रुपये दिये गये. मुखिया मो ताजउद्दीन ने भी दो हजार रुपये की सहायता दी.