हजारीबाग : विभावि में एसएस कॉलेज चास बोकारो के मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई. कुलपति ने शिकायतकर्ता डॉ विनय कुमार को 15 दिन के बाद उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने को कहा है. पक्ष नहीं रखने पर शिकायत को खारिज कर दिया जायेगा. डॉ विनय कुमार एसएस कॉलेज चास के रसायन विभाग के शिक्षक हैं.
उन्होंने कॉलेज प्रशासन के संबंध में विभावि कुलपति के पास शिकायत की थी. सुनवाई की तिथि में डॉ विनय कुमार स्वयं अनुपस्थित थे. जबकि कॉलेज के प्राचार्य एवं सचिव सुनवाई में आये हुए थे. सुनवाई में कुलपति डॉ रवींद्रनाथ भगत, प्रतिकुलपति
डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव, प्रोक्टर
डॉ सी प्रसाद, सीसीडीसी डॉ पी
महतो, महाविद्यालय निरीक्षक डॉ
एनके राणा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.