हजारीबाग : विद्युत विभाग ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ शहर में अभियान चलाया है. विभाग ने 23 स्थानों पर छापामारी की. विभाग ने आठ लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा.
इन लोगों पर सदर व पेलावल थाना में मामला दर्ज किया गया. विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में ढ़ाई लाख आर्थिक दंड लगाया है. जयप्रकाश मार्ग निवासी सुभाष कुमार पिता लखन रजक पर 30 हजार का आर्थिक दंड लगाया गया.
इसके अलावा जयप्रकाश मार्ग निवासी राजेश प्रजापति पर 30 हजार, विष्णुपुरी निवासी मोहन राम पर 21024, विष्णुपुरी निवासी सरिता कुमारी पर 21024, विष्णुपुरी चौक स्थित नंदी जेनरल स्टोर के मालिक बाल्मिकी प्रसाद पर 30 हजार, विष्णुपुरी निवासी कैलाश नाथ दुबे पर 42041, शिवदयाल नगर निवासी कमला देवी पर 42048 व लाला सत्यनारायण प्रसाद सिन्हा पर 21024 रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है.
अभियान के दंडाधिकारी अरुण कुमार ज्योति थे. सहायक अभियंता सुब्रत बनर्जी ने कहा कि 30 सितंबर तक ओटियस स्कीम चलाया जा रहा है. बिजली बकायेदार इस योजना का लाभ उठा कर बिल के सूद को माफ करवा सकते हैं. हठी बिजली बकायेदारों पर विभाग सर्टिफिकेट केस व अन्य कानूनी कार्रवाई करेगी.
एक को जेल : हजारीबाग. छेड़खानी मामले के एक आरोपी को मुफस्सिल पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.जेल जानेवाला आरोपी चंदर कुमार (पिता स्व कैलाश साव) मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रोला का रहनेवाला है.