हजारीबाग : हजारीबाग शहर के हासिमीया कॉलोनी में ढाई साल की बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया. बच्ची की मां के बयान पर आरोपी मो कमाल उर्फ मिंटू को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
हासिमीया कॉलोनी में मो कमाल उर्फ मिंटू (पिता अमीनउद्दीन) के मकान में किरायेदार के रूप में पीड़ित परिवार रहता है. गुरुवार की सुबह आठ बजे के करीब ढाई वर्षीय बच्ची के साथ मो कमाल दुष्कर्म कर रहा था. इसी दौरान बच्ची की मां वहां आ गयी. इसके बाद मो कमाल भाग गया.
रात नौ बजे के करीब मो कमाल अपना घर पहुंचा, तो मुहल्लेवालों के सहयोग से बच्ची के परिजन उसे पकड़ कर सदर थाना ले गये. बच्ची की मां के बयान पर पुलिस ने मो कमाल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. वहीं मो कमाल ने पत्रकारों को बताया कि वह निदरेष हैं. घटना को लेकर परिजनों व मुहल्लेवालों में रोष है.