कटकमसांडी. प्रखंड क्षेत्र के छड़वा डैम से धरहरा तक बनी सड़क पूरी तरह से खराब हो गयी है. सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग चार किमी तक बनायी गयी है. सड़क मां भद्रकाली इंटरप्राइजेज द्वारा बनाया गया है. जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. सड़क की स्थिति को देख ग्रामीणों ने डीसी मुकेश कुमार से लिखित शिकायत की है. ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि वर्तमान समय में सड़क खराब हो गया है. सड़क की मिट्टी तथा पत्थर उखड़ गये हैं. जिससे कस्तूरबा, डुकरा, खुटरा तथा धरहरा गांव के लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीण सड़क पर निकले पत्थर से ठोकर लगने से गिर जा रहे हैं. पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. रोड के दोनों तरफ तीन फीट का गढ्ढा कर दिया गया है, जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है. पथ निर्माण में जो पत्थर, मिट्टी, मोरम का प्रयोग किया गया है, उसकी गुणवत्ता की जांच करने की मांग ग्रामीणों ने उपायुक्त से की है. ग्रामीणों ने कहा है कि अगर एक सप्ताह के अंदर उचित कार्रवाई नहीं की गयी तो ग्रामीण बाध्य होकर सड़क पर उतर कर आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी.
Advertisement
खराब सड़क निर्माण की डीसी से शिकायत
कटकमसांडी. प्रखंड क्षेत्र के छड़वा डैम से धरहरा तक बनी सड़क पूरी तरह से खराब हो गयी है. सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग चार किमी तक बनायी गयी है. सड़क मां भद्रकाली इंटरप्राइजेज द्वारा बनाया गया है. जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है. सड़क की स्थिति को देख ग्रामीणों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement