हजारीबाग : शेखा हरिजन टोला की मसोमात गीता व संगीता कुमारी की मौत के बाद सांसद यशवंत सिन्हा, विधायक सौरभ नारायण सिंह, जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल ने गांव का दौरा किया.
मृत महिला के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. विधायक सौरभ नारायण सिंह ने इस घटना पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने प्रशासन को सजग रहने का निर्देश दिया है. मृतक के परिजनों को पांच हजार रुपये की सहायता राशि दी.
सोमवार को सांसद यशवंत सिन्हा मृतक के परिजनों से भेंट की. कहा कि दु:ख की घड़ी में पूरा भाजपा परिवार आपके साथ खड़ा है. जिप सदस्य ब्रजकिशोर जायसवाल ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. मृतक के आठ वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के जीवन यापन के लिए मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया.
मलेरिया टीम शेखा गांव पहुंची : घटना के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर मलेरिया से बचाव के लिए एक टीम गठित की गयी. सहायक मलेरिया पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ठाकुर के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम मलेरिया से ग्रसित लोगों के खून के नमूने लिये. नरेंद्र कुमार ने बताया कि मलेरिया जांच के बाद रिपोर्ट गांव पहुंचायी जायेगी.
टीम में महेंद्र पॉल, महमूद सुल्तान, शैलेंद्र कुमार, रामकुमार महतो शामिल थे. मुखिया अनूप कुमार ने गांव में डीडीटी छिड़काव, फॉगिंग मशीन से धुआं कराने, कुआं में ब्लीचिंग पाउडर डालने, दुकानों में बिक रहे खाद्य तेल की जांच करने की मांग सिविल सजर्न से की है. कहा कि पंचायती राज में अधिकार मिला होता तो मसोमात गीता व संगीता कुमारी की मौत नहीं होती.