हजारीबाग : हजारीबाग जिले के प्रत्येक गांव में मनरेगा की कम–से–कम दो योजनाएं चलनी चाहिए. सभी बीडीओ योजना से संबंधित अभिलेख बना कर भेजें. डीसी सुनील कुमार ने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिया.
शनिवार को मनरेगा, आपूर्ति विभाग में यूआइडी और डीबीटी से संबंधित बैठक हुई. डीसी ने सभी प्रखंड के वरीय अधिकारियों को कहा कि प्रखंड में चल रहे पुरानी योजनाओं से संबंधित प्रतिवेदन दें. इन योजनाओं की पूरी जानकारी प्रतिवेदन में होनी चाहिए.
प्रतिवेदन सात दिन के अंदर जमा करें. प्रतिवेदन व्यय योजना की स्थिति, जॉब कार्ड और योजना से संबंधित अन्य जानकारी भी होनी चाहिए. जहां भी कुंए की जुड़ाई मिट्टी के गिलावे से हुई है, वहां पर संबंधित कर्मचारियों, अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
आपूर्ति विभाग : एलपीजी उपभोक्ताओं को सीधे नकद अनुदान स्थानांतरण के तहत 9528 लाभुकों को यूआइटी, इआइडी प्राप्त हुआ है. 9349 डाटा को बैंक में सिडिंग के लिए भेज दिया गया है. केरोसिन लाभुकों का 66449 का यूआइडी इआइडी प्राप्त है. 42438 डाटा को बैंक में सिडिंग के लिए भेजा गया है.
बैठक में उपरोक्त जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी जैवियर हेरेंज ने दी. इंदिरा आवास–डीसी ने समीक्षा बैठक में इंदिरा आवास लाभुकों को प्रथम स्टॉलमेंट की राशि एक सप्ताह के अंदर देने का निर्देश दिया. जननी सुरक्षा योजना के तहत सिविल सजर्न ने बताया कि 7869 लाभुकों का यूआइडी इआइडी प्राप्त हुआ है.
डीसी ने शेष लोगों का डाटा मंगाने का निर्देश दिया. परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए ने बताया कि विष्णुगढ़, इचाक, केरेडारी एवं बरही में इएफएमएस से भुगतान शुरू हो गया है. इस पर डीसी ने अन्य बीडीओ को भुगतान इसी प्रणाली शीघ्र करने को कहा. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस हर्षिका सिंह, सदर एसडीओ राजीव रंजन, बरही बीडीओ समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.