थम नहीं रही घटना
कटकमसांडी : पेलावल ओपी क्षेत्र के हेदलाग गांव की तीन बच्चों की मां के साथ पारा टांड़ निवासी उमेश मेहता ने पानी मांगने के बहाने दुष्कर्म किया. पीड़िता के बयान पर पेलावल ओपी में मामला दर्ज किया गया है.
महिला की मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करायी गयी. पीड़ित महिला मजदूरी करती थी. आरोपी उमेश रेलवे में लेबर कांट्रैक्टर था. उमेश का हमेशा उसके घर आना–जाना होता था.
अकेले थी घर में : दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, सोमवार शाम चार बजे उमेश महिला के घर गया और पानी मांगा. महिला पानी लेकर आयी, तो उमेश ने उसे अकेला देख कर घर का दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. उस समय पीड़िता का पति ससुराल गया था. बच्चे स्कूल गये थे.
पति के घर लौटने पर महिला ने थाना जाकर मामला दर्ज करवाया. इस बीच डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उमेश ने महिला के साथ दुष्कर्म किया है, इसकी पूरी जांच की जा रही है. आरोपी की धड़पकड़ के लिए छापामारी की जा रही है.