एक ही दुपट्टे से पंखे में झूल कर
बरकट्ठा : थाना क्षेत्र के ग्राम जमसोती में पति–पत्नी की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. घटना के विरोध में लड़की के परिजनों ने लड़की के ससुराल में तोड़–फोड़ करते हुए घर में आग लगा दी.
ग्राम उपर टोला जमसोती निवासी, गफूर मियां के पुत्र कलीम अंसारी (20) तथा पुत्रवधू शहजादी खातून (18) का शव कमरे में लगे पंखे से एक ही दुपट्टा में लटका हुआ पाया गया. घटना की जानकारी लोगों को मंगलवार के सुबह हुई. इसके बाद मृतक शहजादी के मायके ग्राम तरबेचवा में इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे मायकेवालों ने पुलिस की मौजूदगी में मृतक के ससुराल में बने मिट्टी के मकान को आग के हवाले कर दिया. दोनों की शादी 17 जून 2012 को हुई थी.
शादी के बाद से दोनों पति–पत्नी मुंबई में रह रहे थे. दोनों दो माह पूर्व ही घर लौटे थे. घटना के बाद से मृतक कलीम की मां कुरैशा खातून अपने 10 वर्षीय पुत्र को लेकर फरार है.जबकि पिता गफूर मियां इस समय मुंबई में हैं. शहजादी की मां मैमूना खातून ने बेटी–दामाद की हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया है.
उनका आरोप है कि बेटी–दामाद के अच्छे संबंध को देख कुरैशा खातून आये दिन उनकी बेटी से झगड़ा–झंझट किया करती थीं. थाना प्रभारी रामपति यादव ने मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.