Advertisement
शराब की भी को ध्वस्त किया
पदमा : बरही और बरका के बाद बरही एसडीएम ज्योत्सना सिंह ने पदमा चौक पर छापामारी कर अवैध शराब की भी को ध्वस्त किया. सुबह सात बजे ही एसडीएम व एक्साइज विभाग के अधिकारी पदमा पुलिस के साथ पदमा चौक स्थित दो घरों में छापा मारा. जहां घर के अंदर चल रहे शराब की भी […]
पदमा : बरही और बरका के बाद बरही एसडीएम ज्योत्सना सिंह ने पदमा चौक पर छापामारी कर अवैध शराब की भी को ध्वस्त किया. सुबह सात बजे ही एसडीएम व एक्साइज विभाग के अधिकारी पदमा पुलिस के साथ पदमा चौक स्थित दो घरों में छापा मारा. जहां घर के अंदर चल रहे शराब की भी को ध्वस्त किया.
सबसे पहले एसडीएम ने पदमा चौक पर स्थित गुंजन साव के घर पर छापा मारा. छापामारी कर घर के अंदर बने शराब भी को ध्वस्त कर लगभग 10 लीटर शराब के साथ शराब बनाने का यंत्र बरामद किया. भी से एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इसके बाद पुराना बैंक रोड स्थित बंद पड़े संजय मेहता उर्फ बाबूलाल मेहता के घर का ताला तोड़ कर अंदर चल रहे अवैध शराब की भी को ध्वस्त कर दिया. वहां से छापामारी दल के लगभग 25 लीटर शराब जब्त करने के साथ भारी मात्र में जावा महुआ भी जब्त किया. एसडीओ ने देवचंदा मोड़ स्थित एक होटल में भी छापामारी कर विदेशी शराब, बियर के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर एक्साइज विभाग के अधिकारी को सौंप दिया.
एसडीओ ने इस दौरान कहा कि अवैध शराब के कारण पूरे बरही विधानसभा क्षेत्र के समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इसके विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने आम जनता से भी इसके खिलाफ आवाज उठा कर प्रशासन की मदद करने की अपील की. छापामारी के दौरान सीओ असीम बाड़ा, निरीक्षक उत्पाद अनिल शर्मा, उपनिरीक्षक उत्पाद रामचंद्र यादव, एएसआइ विंदेश्वरी प्रसाद सहित कई जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement