विष्णुगढ़ : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ की बैठक बीआरसी भवन में उदय प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सामुदायिक शिक्षक संघ द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामसेवक दांगी पर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया. कहा कि कुछ पारा शिक्षक निजी स्वार्थ साधने के लिए ऐसी गंदी राजनीति कर रहे हैं.
बैठक में तारकेश्वर नाथ शर्मा, हेमंत कुमार, मो असलम, प्रेमचंद विद्यार्थी, संजय महतो, लोकनाथ महतो, प्रदीप कुमार महतो, टीपन मिस्त्री, वीरेंद्र भाई पटेल, अरुण कुमार गोस्वामी, रजनी प्रिया, सुनयना देवी, सुधा कुमारी, अनिता करनवाल, मंजू कुमारी, विमला रानी, कुयूर देवी, प्रतिमा वर्मा उपस्थित थे.