Advertisement
हर रात निकलती है पत्थर लदी कई गाड़ियां
पत्थर माफियाओं के सामने पुलिस प्रशासन बौना हजारीबाग : हजारीबाग जिले में पत्थर माफियाओं के आगे पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. पुलिस दिन में खदान बंद कराती है तो माफिया रात में खदान चलाते हैं. पुलिस प्रशासन के हर कदम की जानकारी माफियाओं के पास है. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है […]
पत्थर माफियाओं के सामने पुलिस प्रशासन बौना
हजारीबाग : हजारीबाग जिले में पत्थर माफियाओं के आगे पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है. पुलिस दिन में खदान बंद कराती है तो माफिया रात में खदान चलाते हैं.
पुलिस प्रशासन के हर कदम की जानकारी माफियाओं के पास है. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती है कई खदानों में लगे बड़े-बड़े मशीन, हाइवा गाड़ी, ट्रैक्टर हटा लिये जाते हैं. इस तरह की चूक प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है. पत्थर माफिया हर रात कम से कम हजारों टन पत्थर निकाल रहे हैं.
यह जानकारी सिर्फ आसपास रहनेवाले लोगों को ही है. जिस रास्ते से गाड़ियां निकलती है उन रास्तों पर पत्थर माफियाओं के आदमी लगे रहते हैं. शाम सात बजे से चार बजे सुबह तक खदानों में गाड़ियों का तांता लगा रहता है.
इचाक प्रखंड के नावाडीह, डुमरौन, तिलरा-कवातू, साड़म, पदमा के सोनपुरा, चमेली, नेशनल पार्क जंगल सहित अन्य जंगलों के किनारे स्थित खदानों में रात में पत्थर निकाला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement