Advertisement
समस्याओं को विस में उठाया : विधायक
हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन कर विस सत्र में उठाये गये मुद्दों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिस काम के लिए जनता मुङो भेजा है. मैंने जनता की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा हूं. इस विस के बजट सत्र में हजारीबाग के स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, कृषि, कला […]
हजारीबाग : सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बुधवार को पत्रकार सम्मेलन कर विस सत्र में उठाये गये मुद्दों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिस काम के लिए जनता मुङो भेजा है. मैंने जनता की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा हूं.
इस विस के बजट सत्र में हजारीबाग के स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यटन, कृषि, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा विभाग, पेयजल विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, खनन व भू-तत्व विभाग से संबंधित कई प्रश्न पूछा. कई मुद्दों पर विस में गंभीर चर्चा हुई. सदर अस्पताल में पिछले 14 सालों से एक्सरे मशीन व अल्ट्रासाउंड बंद था.
विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया. विधानसभा से कमेटी गठित कर इसकी जांच की गयी. जांच में उठाये गये सभी बिंदुओं को सही पाया गया. हजारीबाग में सहायक शिक्षकों के सफल अभ्यर्थी की नियुक्ति पत्र का मामला भी सत्र में उठाया. इसमें सरकार से जवाब आया कि उनकी नियुक्ति ले ली गयी है. हजारीबाग स्टेडियम के आवासीय परिसर में कई सरकारी कार्यालय संचालित हो रहे हैं.
स्टेडियम अब सरकारी कार्यक्रम स्थल बन कर रह गया है. जिससे युवा खेल प्रतिभाओं को खेल से वंचित होना पड़ रहा है. सरकार ने कहा है कि खेल छात्रवास से सरकारी एवं निजी कार्यालयों को जल्द खाली करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पेयजल व स्वच्छता विभाग से हजारीबाग पाइप पेयजल आपूर्ति व कोनार डैम का डीपीआर लंबित है. जिससे क्षेत्र की जनता को समुचित पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही है. सरकार ने जवाब दिया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकार इस दिशा में पहल कर रही है. कोनार डैम का डीपीआर नगर विकास से मिलते ही कार्य शुरू हो जायेगा.
नगर विकास से विद्युत शव दाह गृह के बारे में सरकार से जानना चाहा. सरकार की ओर से जवाब आया कि पूर्व की निविदा से सिंगल बिड के कारण शव दाह गृह का बिड रद्द कर दिया गया है. पूर्ण निविदा शीघ्र आवंटित की जायेगी. इस बार सिंगल बिड होने के बाद भी शव दाह गृह का निर्माण कार्य शुरू होगा.
घरेलू जलावन व लघु उद्योग के लिए स्थानीय स्तर पर सीसीएल प्रबंधन द्वारा कोयला आवंटन बंद करने से लोगों की परेशानी हो रही है. सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है. मौके पर काशीलाल अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष आशीष सोनी, भूलन राम, मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement