बच्चे के पेट का निचला भाग और पैर कटा हुआ था और दोनों हाथ बंधा था
कटकमसांडी : हजारीबाग के कटकमसांडी थाना क्षेत्र स्थित सलगा बिरहोरटंडा निवासी 10 वर्षीय बिरहोर बच्चे संतोष बिरहोर का शव नौवा टोंगरी से मिला. उसके पेट के नीचे का भाग और पैर कटा हुआ था. दोनों हाथ बंधे थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रांची भेज दिया.
संतोष के पिता दरबान बिरहोर ने बताया : सलगा के चंदन मलहोर रविवार शाम संतोष को लेकर नौवा टोंगरी की ओर गया था. इसके बाद चंदन घर आ गया. संतोष नहीं लौटा. काफी तलाश की गयी, पर वह नहीं मिला. मंगलवार को इसकी शिकायत एसपी से करने पहुंचे थे. इसी बीच किसी ने टोंगरी में शव पड़े होने की सूचना दरबान को दी. दरबान ने इसकी सूचना कटकमसांडी पुलिस को दी.
डीएसपी ने बताया कि शरीर का कुछ भाग नहीं रहने से मामला संदिग्ध है. मृतक के पिता दरबान बिरहोर ने चंदन मलहोर, उसकी मां, बहन चंदभोगली व मुकेश मलहोर के विरुद्ध आवेदन दिया है. पुलिस चंदन मलहोर के पिता बालेश्वर मलहोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. चंदन फरार है.