Advertisement
बिजली की समस्या से अवगत कराया
विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग विद्युत महाप्रबंधक से मिले हजारीबाग : सदर विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को लेकर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग विद्युत महाप्रबंधक से मिले. विधायक ने कहा कि सदर, कटकमसांडी के कई गांवों में बीपीएल परिवारों को दो से अधिक बिजली बिल विभाग भेज रहा है. एक-एक बीपीएल परिवार को पांच हजार […]
विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग विद्युत महाप्रबंधक से मिले
हजारीबाग : सदर विधानसभा क्षेत्र में बिजली की समस्याओं को लेकर विधायक मनीष जायसवाल हजारीबाग विद्युत महाप्रबंधक से मिले. विधायक ने कहा कि सदर, कटकमसांडी के कई गांवों में बीपीएल परिवारों को दो से अधिक बिजली बिल विभाग भेज रहा है. एक-एक बीपीएल परिवार को पांच हजार बिजली बिल मिला है. इससे लोग परेशान हैं. महाप्रबंधक ने कहा कि बीपीएल बिजली उपभोक्ताओं की सूची ग्रामीण उपलब्ध करायें, विभाग इस समस्या पर विचार करेगी.
विधायक ने बतायी समस्या : गांव में विद्युतीकरण का काम त्रूटिपूर्ण है. किसी गांव में बिजली का पोल पहुंचा है, तो कहीं ट्रांसफारमर नहीं है. जहां ट्रांसफारमर है वहां बिजली का पोल नहीं पहुंचा है. बेस के एक टोला में आज भी बिजली नहीं पहुंची है. कटकमसांडी के कठौतिया में एक व्यक्ति ने ट्रांसफारमर ले लिया है. लेकिन गांव वालों से 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. विद्युत महाप्रबंधक सुभाष कुमार सिंह ने कहा कि बिजली का तार व ट्रांसफारमर बोर्ड से खरीदारी होती है.
जबकि इंसूलेटर सहित अन्य सामग्री की खरीदारी विद्युत प्रक्षेत्र से की जाती है. दोनों की खरीदारी में कोऑडिनेशन नहीं हो पाता है. विद्युतीकरण के लिए जो सामान उपलब्ध होते हैं उसे उपभोक्ताओं को दे दी जाती है. जीएम ने कहा कि कटकमसांडी कठौतिया में ट्रांसफारमर रखने वाले व्यक्ति पर सहायक अभियंता जल्द एफआइआर करेंगे. बेस में विद्युतीकरण का कार्य डेटलाइन फिक्स कर पूरा किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement