28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के लिए शिक्षा जरूरी

झामुमो का स्थापना दिवस समारोह मना विधायक जेपी पटेल ने कहा, अच्छे दिन के नाम पर जनता को ठगा गया हजारीबाग : झारखंड मुक्ति मोरचा का 36वां स्थापना दिवस समारोह हजारीबाग में मनाया गया. कजर्न ग्राउंड मैदान में शनिवार को स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने स्व टेकलाल महतो और […]

झामुमो का स्थापना दिवस समारोह मना
विधायक जेपी पटेल ने कहा, अच्छे दिन के नाम पर जनता को ठगा गया
हजारीबाग : झारखंड मुक्ति मोरचा का 36वां स्थापना दिवस समारोह हजारीबाग में मनाया गया. कजर्न ग्राउंड मैदान में शनिवार को स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने स्व टेकलाल महतो और स्व दुर्गा सोरेन के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया.
स्थापना दिवस पर खुशी जाहिर की गयी कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से जेएमएम के चार विधायक हैं. अन्य विधानसभा में पार्टी उम्मीदवारों का वोट प्रतिशत बढ़ा है. पार्टी के कार्यक्रमों पर भी संतोष व्यक्त किया गया.
स्थापना दिवस समारोह में दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड की धरती के नीचे खनिज संपदा है. इसे देख कर झारखंड को धनी राज्य कहा जाता है. लेकिन झारखंड की जनता और गरीब हो रही है. शिबू सोरेन ने सभी लोगों से आान किया कि आप अपने बच्चों को पढ़ाईये. हमारे पूर्वजों ने जो गलती की उसे मत दोहरायें. पूर्वजों ने बच्चों को नहीं पढ़ाया. हालत आज खराब है.
पूर्व मंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन के नाम पर सभी को ठगा है. बहुरुपियो की पार्टी से बचना होगा. भाजपा झारखंड राज्य में गिद्ध की तरह नजर लगाये हुए है. यहां के खनिज संपदा को लूटने का काम शुरू हो गया है. झामुमो आंदोलन की पार्टी है. जात-पात व धर्म से ऊपर उठ कर जनता के विकास के लिए काम करेगी. गुरुजी व टेकलाल महतो के अधूरे सपनों को पूरा करेंगे.
पूर्व मंत्री मथुरा महतो ने कहा कि झारखंड के आदिवासी व दलितों की जमीन को बचाने के लिए सीएनटी एक्ट एवं अन्य कानूनों को कड़ाई से पालन करवाया. भाजपा की सरकार जो भूमि अधिग्रहण बिल ला रही है, वह काला बिल है. इससे सभी लोगों का जमीन छीन जायेगा.
सिल्ली विधायक अमित महतो ने कहा कि राज्य की जनता को अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़नी होगी. सभी बातों को हम विधानसभा में उठा रहे हैं. झारखंड की जनता की समस्याओं के लिए सड़कों पर उतर कर आंदोलन करना होगा.
झामुमो नेता फागु बेसरा, कमल नयन सिंह, सुखदेव यादव, रघुनंदन प्रसाद, निसार अहमद, विनोद किस्कू, भुवनेश्वर प्रसाद उर्फ भुन्नु, नंदू प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद, नईम राही, खलिल, मो कौशर, ओमप्रकाश मेहता, सरयू मेहता, अनवर हुसैन, टेकोचंद महतो, शंभुलाल यादव, गुरु प्रसाद चौधरी, राजकुमार महतो ने भी संबोधित किया.
स्थापना दिवस समारोह में हजारीबाग व रामगढ़ जिले के झामुमो कार्यकर्ता व समर्थक गाजे-बाजे के साथ पहुंचे थे. महिलाएं भी काफी संख्या में आयी थी. विष्णुगढ़, टाटीझरिया से झामुमो नेताओं का काफिला आया था. शहर में जगह-जगह पर तोरणद्वार बनाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें